भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। वहीं इस मैच की पूर्व संध्या पर दो दिग्गज क्रिकेटरों चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सम्मानित किया गया। राजकोट इन दोनों ही क्रिकेटर्स का होम ग्राउंड है और इसी वजह से इनके लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन कर इन्हें सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह के दौरान सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम के नाम में भी बदलाव किया गया और अब इसका नाम निरंजन शाह स्टेडियम कर दिया गया है। निरंजन शाह ने बीसीसीआई में एक प्रशासक के तौर पर अहम योगदान दिया था। वहीं पुजारा और जडेजा की अगर बात करें तो ये दोनों ही खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट सौराष्ट्र के लिए ही खेलते हैं।
चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा ने सम्मान समारोह के दौरान दी बड़ी प्रतिक्रिया
चेतेश्वर पुजारा ने इस मौके पर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सम्मान समारोह के दौरान कहा,
मुझे अभी भी याद है जब मैंने ये गेम सीखना शुरु किया था। ये मेरा होम टाउन है और जब मैंने पहली बार सौराष्ट्र के लिए अंडर-14 लेवल पर खेला था तो मैं और जडेजा एक साथ टीम का हिस्सा थे। मैं उस वक्त दुखी था, क्योंकि अपनी फैमिली से दूर जा रहा था। मैं तब क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था, क्योंकि मुझे अपने परिवारवालों की कमी महसूस हो रही थी।
वहीं जडेजा ने भी बताया कि किस तरह से उनके करियर का आगाज हुआ था। उन्होंने कहा,
मैं इस गेम को खेलना चाहता था और इस तरह से मेरे सफर की शुरुआत हुई। यहां पर कई सारे साथी खिलाड़ी और कोच हैं जो मेरी इस जर्नी का हिस्सा रहे हैं। इसलिए मैं उन सबको धन्यवाद देता हूं। सौराष्ट्र क्रिकेट लगातार आगे बढ़ती गई है। मेरी कई बेहतरीन यादें इससे जुड़ी हुई हैं और अब तक का सफर काफी शानदार रहा है।