Ravindra Jadeja 250 IPL Matches: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टक्कर हो रही है। चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक में हो रहे इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में खेलने के लिए रवींद्र जडेजा जैसे ही मैदान पर उतरे, उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, जडेजा अब आईपीएल में 250 मुकाबले खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
रवींद्र जडेजा आईपीएल में अपना 250वां मुकाबला खेलने उतरे
बाएं हाथ के ऑलराउंडर जडेजा आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के स्पेशल क्लब को ज्वाइन कर लिया है। आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड धोनी (274*) के नाम दर्ज है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है, जो अभी तक 266 मुकाबलों में हिस्सा ले चुके हैं। विराट कोहली (262) और दिनेश कार्तिक (257) क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
274*- एमएस धोनी
266 - रोहित शर्मा
262 - विराट कोहली
257 - दिनेश कार्तिक
250* - रविन्द्र जडेजा
जडेजा ने 2008 में आईपीएल में डेब्यू करने के बाद से कुल चार टीमों के लिए खेला है। यह CSK के लिए उनका 182वां मैच है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 27, गुजरात लायंस के लिए 27 और कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए 14 मैच भी खेले हैं।
जड्डू ने आईपीएल में खेले 250* मुकाबलों में 3142 रन बनाए हैं और और गेंदबाजी में 166 विकेट लिए हैं। वह टूर्नामेंट के इतिहास में 3,000 से अधिक रन और 150 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
मौजूदा सीजन में जडेजा ने लगभग 125 की स्ट्राइक रेट से 10 पारियों में 183 रन बनाए हैं। उन्होंने 8.23 की इकॉनमी रेट से छह विकेट लिए हैं। वहीं, उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कागार पर है। सीएसके अब तक 9 मुकाबलों में सिर्फ 2 में जीत हासिल कर पाई है और अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है। पंजाब किंग्स से मैच हारते ही सीएसके आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।