आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) की भिड़ंत हो रही है। चेन्नई के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहे इस मैच में सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दो कैच लपके। इन दो कैचों की मदद से जडेजा ने आईपीएल के बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज किया और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी बन गए हैं।
इस मैच से पहले जडेजा ने अपने आईपीएल करियर में बतौर फील्डर 98 कैच पकड़े थे। इन दो कैचों की मदद से उन्होंने लीग में 100 कैच पूरे किये। इस तरह जडेजा आईपीएल में 100 से अधिक विकेट लेने वाले और बतौर फील्डर 100 कैच पकड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। बाएं हाथ के ऑलराउंडर जडेजा ने अपने आईपीएल करियर में 231 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.63 की औसत से 156 विकेट झटके हैं।
आईपीएल में अगर बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो इसमें आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 242 मैचों में 110 कैच पकड़े हैं। इस लिस्ट में सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना 109 कैचों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। मुंबई इंडियंस के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने भी अपने आईपीएल करियर में 103 कैच पकड़े और वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
आईपीएल में बतौर फील्डर सबसे अधिक कैच पकड़ने के मामले में रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर हैं। दोनों ने 100-100 कैच पकड़े हैं।
KKR के खिलाफ रविंद्र जडेजा की फिरकी का चला जादू
इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया और केकेआर के बल्लेबाज उनके सामने बेबस नजर आये। जडेजा ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।