Ravindra Jadeja Breaks Garry Sobers' Big Record: रवींद्र जडेजा ने मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर भले ही गेंद से ज्यादा कमाल नहीं दिखाया, लेकिन बल्ले से वह लगातार प्रभावित करने में कामयाब रहे। ओवल टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में निपटे के बाद, बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने दूसरी इनिंग में अर्धशतक लगा दिया है। जडेजा ने इस फिफ्टी की मदद से दिग्गज गैरी सोबर्स के 59 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल, जडेजा द्वारा ये सीरीज में बनाया गया छठा 50 प्लस स्कोर रहा। अब वह इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में छठे या उससे नीचे खेलते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।जडेजा ने सोबर्स के रिकॉर्ड को किया अपने नाम दूसरी इनिंग में जडेजा को एक जीवनदान मिला था, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और 77 गेंदों में 53 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे। इसमें 5 चौके भी शामिल रहे। इस तरह जडेजा ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में छठे नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए कुल 6 बार पारी में 50 से अधिक रन बनाए। जडेजा से पहले इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में छठे या उससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सोबर्स के नाम दर्ज था। उन्होंने 1966 में 8 पारियों 5 बार 50 प्लस स्कोर बनाए थे। रवींद्र जडेजा ने सीरीज में बनाए 516 रन जडेजा के लिए ये सीरीज काफी शानदार रही। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे। बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने 10 पारियों में 86 की औसत से 516 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल रहे। इस प्रदर्शन की मदद से जडेजा अब अवे टेस्ट सीरीज में छठे या उससे निचले क्रम पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने स्टीव वॉ को पछाड़ दिया है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1989 में 506 रन बनाए थे। अवे टेस्ट सीरीज में छठे या उससे निचले क्रम पर खेलकर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-4 बल्लेबाज 722 - गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, 1966 517 - वसीम राजा (पाकिस्तान) बनाम वेस्टइंडीज, 1976/77516 - रवींद्र जडेजा (भारत) बनाम इंग्लैंड, 2025* 506 - स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, 1989