Rain Stops Play 4th Day, Ravindra Jadeja Briiliant Batting : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के चौथे दिन एक बार फिर बारिश का खलल देखने को मिला है। दिन में यह तीसरी बार है जब बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा है। सुबह के सेशन में बारिश ने खलल डाला था और उसके बाद लंच के बाद भी बारिश की वजह से मैच समय पर नहीं शुरु हो पाया था। काफी देर बाद जब मुकाबला शुरु हुआ तो एक बार फिर बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा।
रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाकर भारतीय पारी को संभाला
भारतीय टीम ने अभी तक 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं और खेल रोके जाने तक रवींद्र जडेजा 52 और नितीश रेड्डी 9 रन बनाकर क्रीज पर थे। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 265 रन पीछे है। ऐसे में रवींद्र जडेजा और नितीश रेड्डी के ऊपर काफी ज्यादा दारोमदार है कि भारत को जितना हो सके उतने बड़े स्कोर तक लेकर जाएं। रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए काफी जबरदस्त पारी खेली है। वो अभी तक 6 चौके अपनी पारी में लगा चुके हैं। पहले उन्होंने केएल राहुल के साथ बेहतरीन साझेदारी की थी और अब नितीश रेड्डी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
केएल राहुल ने भी टीम इंडिया के लिए खेली जबरदस्त पारी
इससे पहले टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और बेहतरीन अर्धशतक लगा दिया। केएल राहुल ने 139 गेंद पर 8 चौके की मदद से 84 रन बनाए। जब ऐसा लगा कि वो भारत के लिए एक बड़ी पारी खेल सकते हैं, तभी वो आउट हो गए। नाथन लियोन की गेंद पर स्लिप में स्टीव स्मिथ ने उनका शानदार कैच पकड़ा। स्टीव स्मिथ ने ही इससे पहले उनका कैच ड्रॉप किया था और उन्होंने ही उनका जबरदस्त कैच पकड़ा। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए थे। वो सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। भारतीय टीम के सामने सबसे पहली चुनौती फॉलोऑन बचाने की है। इसके बाद ही टीम इंडिया पारी की हार से बच सकती है।