भारत ने अपने वेस्टइंडीज (WI vs IND) दौरे की शुरुआत जोरदार तरीके से की। डॉमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने मेजबानों को एक पारी और 141 रनों से बुरी तरह से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। सीरीज के दूसरे मुकाबले को शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी है। उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी वहां की खूबसूरती का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। इसमें स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम भी शामिल है। जडेजा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बोट की सवारी करते दिखाई दिए।
दरअसल, रविवार 16 जुलाई को बाएं हाथ के ऑलराउंडर जड्डू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरें में वह बोट में बैठकर समुद्र की सैर करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जडेजा काफी कूल लुक में दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
आशीर्वाद मेरे यार्ड पर बरसता है।
जडेजा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को उनका यह खास अंदाज काफी पसंद आ रहा है। हालाँकि, कुछ फैंस इस दौरान उन्हें संभलकर रहने की सलाह दे रहे हैं। ताकि कहीं जडेजा फिर से किसी इंजरी का शिकार ना जाये। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा,
'बोट पर कृप्या सावधानी बरतें, आगे वर्ल्ड कप आने वाला हैं। कहीं पिछली बार की तरह टी20 वर्ल्ड कप से पहले चोटिल ना हो जाना।'
वहीं, एक दूसरे फैन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'भाई ध्यान रखना यार, वर्ल्ड कप वाला साल है।'
पिछले वर्ष एशिया कप के दौरान रविंद्र जडेजा हो गए थे चोटिल
गौरतलब है कि पिछले साल दुबई में खेले गए एशिया कप के दौरान रविंद्र जडेजा एडवेंचरस एक्टिविटी के दौरान अपना संतुलन खो बैठे थे जिसके चलते उन्हें घुटने में गंभीर चोट आई थी। इसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और उन्हें घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी थी। इस वजह से जड्डू टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए थे और दोनों टूर्नामेंट में टीम को हार का मुँह देखना पड़ा था। यही वजह है कि फैंस अब जडेजा को इस तरह की एक्टिविटी में बचकर रहने की सलाह दे रहे हैं।