ENG vs IND: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली की आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए लंदन पहुंच गए हैं। 36 वर्षीय जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वहां की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्हें शहर की सैर करते देखा जा सकता है।जडेजा ने पोस्ट के कैप्शन में लंदन को अपना पसंदीदा शहर बताया। इस दौरान उन्होंने नीले रंग की स्वेटशर्ट और बेज रंग का ट्राउजर पहना हुआ है, जिसमें वह स्टाइलिश लग रहे थे। तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,गुड वाइब्स इन फेवरेट सिटी।आप भी देखें ये तस्वीरें: View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर को आखिरी बार हाल ही में संपन्न आईपीएल 2025 के दौरान एक्शन में देखा गया था, जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनधित्व किया था। जड्डू ने सीजन में 14 पारियों में 8.56 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट झटके थे। बल्लेबाजी में इस उन्होंने 14 मैचों में 135.58 की स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाकर अपनी टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। टूर्नामेंट में चेन्नई की टीम टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। सीएसके 14 मुकाबलों में सिर्फ चार जीत दर्ज कर पाई थी और वे लीग के इतिहास में पहली बार अंक तालिका में सबसे नीचे रहे।इंग्लैंड रवाना होने से पहले रवींद्र जडेजा ने कच्छ में मां आशापुरा मध मंदिर के किए थे दर्शन इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने से पहले, रवींद्र जडेजा ने कच्छ में माँ आशापुरा मध मंदिर में आशीर्वाद लिया। वह अक्सर इस प्रतिष्ठित मंदिर में जाते हैं और कई मौकों पर उन्हें इस पवित्र स्थान पर पूजा करते हुए देखा गया है।इस बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज से पहले माँ आशापुरा से प्रार्थना करते हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए, जडेजा ने कैप्शन में लिखा, "जय माँ आशापुरा, माढ़ मंदिर में चमकती सुन्दरता। जीवन आपके चरणों में नतमस्तक, भक्ति का दीप धूप जलाता। कच्छ धनियानी में आशापुरा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विश्व के कल्याण की एक ही प्रार्थना।"गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर भारत के सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं। दोनों पूर्व कप्तानों ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। पांच मैचों की इस सीरीज के साथ ही शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी की शुरुआत भी होगी। सीरीज का पहला मैच 20 से 24 जून तक हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा।