रविंद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में शानदार वापसी की, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए पूरी तरह फिट होने की उम्‍मीद

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Three
रविंद्र जडेजा ने तमिलनाडु के खिलाफ दूसरी पारी में सात विकेट लिए

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की चोट के बाद वापसी कुछ उलझन भरी रही, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ अहम टेस्‍ट सीरीज से पहले भारतीय (India Cricket team) ऑलराउंडर को पूरी तरह फिट होने की उम्‍मीद है।

जडेजा ने घुटने की सर्जरी कराने के करीब पांच महीने बाद अपना पहला प्रतिस्‍पर्धी मैच खेला। बाएं हाथ के स्पिनर ने सौराष्‍ट्र की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ दूसरी पारी में सात विकेट लिए। जडेजा ने मैच में 41.1 ओवर की गेंदबाजी की।

इस मैच से पहले जडेजा थोड़ा चौकन्‍ने थे। उन्‍होंने कहा था, 'मैं धीमे-धीमे गेंदबाजी करने जाऊंगा। देखूंगा कि पैर में कैसा महसूस हो रहा है और फिर आगे की सोचूंगा।' मगर तमिलनाडु के खिलाफ तीसरे दिन के खेल में जडेजा ने लगातार 12 ओवर का स्‍पेल डाला और अपने नतीजे से खुश नजर आए।

भारतीय ऑलराउंडर के हवाले से पीटीआई ने कहा, 'मैं लंबे स्‍पेल डालने का आदी हूं। मेरे लिए यह नया नहीं है। गेंद टर्न हो रही थी, जिसमें मुझे मजा आ रहा था। पिच से मुझे मदद मिल रही थी। जब हम बल्‍लेबाजी कर रहे थे तब गेंद स्पिन हो रही थी, नीचे रह रही थी। तो मैंने लंबा स्‍पेल करने की ठानी और भाग्‍यशाली हूं कि विकेट ले पाया।'

फिटनेस के बारे में सवाल करने पर जडेजा ने कहा कि उन्हें कुछ असहज नहीं लगा और साथ ही कहा कि वो पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब हैं। यहां बस थोड़े विश्‍वास का मामला है।

जडेजा ने कहा, 'मुझे कुछ असहज महसूस नहीं हुआ। मुझे लगता है कि पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब हूं। यहां बस थोड़े विश्‍वास की बात है। भाग्‍यशाली हूं कि मैंने पर्याप्‍त ओवर डाले। तो अच्‍छा लग रहा है। लंबे समय बाद मैच खेला। उम्‍मीद है कि मैं तैयार हूं। पहला दिन मुश्किल था, लेकिन गेम जैसे-जैसे आगे बढ़ा, मुझे अच्‍छा महसूस हुआ। जब आप फर्स्‍ट क्‍लास मैच में एक पारी में पांच विकेट लेते हो तो अच्‍छा महसूस होता है।'

जडेजा को सितंबर 2022 में घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद से वो क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं। घुटने की सर्जरी कराने वाले जडेजा के बारे में उम्‍मीद थी कि बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज तक लौट आएंगे। यहां उनकी फिटनेस पर आधारित मामला था। मगर वो फिट नहीं हो पाए।

रविंद्र जडेजा अब ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। उनका टीम में चयन हुआ है, लेकिन फिटनेस के विषय पर आधारित रखा है तो रणजी मैच का अनुभव कारगर साबित होता दिख सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now