Ravindra Jadeja and Rivaba Jadeja Story: भारतीय क्रिकेटर्स की लव स्टोरी हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं, किसी को शादी करने के बाद अपना सच्चा प्यार मिला तो किसी ने अपनी कजिन बहन से शादी रचाई। प्रेम कहानियों के साथ-साथ क्रिकेटर्स के धोखे की कहानियां भी सुनने को मिलती हैं। क्रिकेट जगत के क्यूट कपल की बात जब भी होती है तो सबसे पहला नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटर्स का आता है। लेकिन आज हम आपको ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताएंगे, जो अपनी वाइफ के अलावा किसी और को देखते तक नहीं हैं।
जी हां, ये दिग्गज क्रिकेटर सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ के अलावा किसी को भी फॉलो नहीं करते हैं। वहीं इस प्लेयर के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं, आपको बताते हैं कौन है वह क्रिकेटर।
सोशल मीडिया पर सिर्फ अपनी वाइफ को फॉलो करता है यह क्रिकेटर
हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की, आपको दोनों की प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं। रिवाबा जडेजा और रविंद्र जडेजा की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। जब वह दोनों पहली बार मिले थे तो जडेजा को रिवाबा पहली बार में ही पसंद आ गई थीं। जडेजा ने इस बारे में फिर अपनी बहन को बताया और उनकी बहन ने दोनों की बातचीत को आगे बढ़ाया। लगभग साल भर तक डेट करने के बाद रविंद्र जडेजा और रिवाबा ने साल 2016 में शादी कर ली थी। दरअसल रिवाबा जडेजा रविंद्र जडेजा की बहन की दोस्त हैं। उनकी बहन ने ही दोनों के रिश्ते को आगे बढ़ाया था।
रविंद्र जडेजा अपनी वाइफ के प्रति इस हद तक लॉयल हैं कि वह अपनी वाइफ के अलावा किसी और को इंस्टाग्राम पर फॉलो तक नहीं करते हैं और उनके अकाउंट में ज्यादातर तस्वीरें उनकी और रिवाबा की हैं।
रिवाबा जडेजा की एजुकेशन
आपको बता दें कि रिवाबा जडेजा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया। रिवाबा अभी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई है और जामनगर नार्थ से एमएलए हैं। उन्होंने साल 2024 के चुनाव के बाद से यह पद संभाला था। हाल ही में रिवाबा को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में देखा गया था, रिवाबा जडेजा अक्सर ही अपने पति को चीयर करते हुए मैदान पर नजर आती हैं।