टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक खास मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से आगे निकल गए हैं। रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। वो ओवरऑल 15वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन बनाए हैं। उन्होंने ये कारनामा राजकोट टेस्ट मैच के दूसरे दिन किया।
रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने 225 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 112 रन बनाए। खेल के पहले दिन भारतीय टीम ने शुरुआत में सिर्फ 33 के स्कोर तक तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद जडेजा और कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। इन दोनों के बीच 204 रनों की बड़ी साझेदारी हुई, जिसने भारत को वापसी का मौका दिया।
रविंद्र जडेजा ने 18वें मैच में पूरे किए इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन
रविंद्र जडेजा के अब टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन पूरे हो गए हैं। उन्होंने 18 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे किए। वहीं सौरव गांगुली ने 12 मैचों में 983 रन बनाए थे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन जल्द ही पूरा कर सकते हैं। अभी तक 12वें मैच में वो 968 रन बना चुके हैं और राजकोट टेस्ट के दौरान ही उनके 1000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने की संभावना है। उन्होंने पहली पारी में बेहतरीन शतक लगाया था।
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने 32 मैचों में 2535 रन बनाए थे। वहीं सुनील गावस्कर ने 2483, विराट कोहली ने 1991 और राहुल द्रविड़ ने 1950 रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे।