2 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने ओवल में बनाए हैं 150 से अधिक रन और लिए हैं 10 से ज्यादा विकेट

Neeraj
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty

Best Indian All Rounder at Oval in Test: भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल टेस्ट गुरुवार, 31 जुलाई से शुरू होगा। भारतीय टीम इस टेस्ट को जीतकर सीरीज़ ड्रॉ कराने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि इस कोशिश को सफल बनाना है तो टीम को बढ़िया क्रिकेट खेलनी होगी। और ऐसा करने के लिए टीम की उम्मीदें जिन प्लेयर्स पर हैं, उनमें एक नाम रवींद्र जडेजा का भी है। रवींद्र जडेजा इस सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में हैं। उनके बल्ले से खूब रन आ रहे हैं। विकेट लेने के मामले में वह ज़रूर थोड़े पीछे हैं, लेकिन ओवल में उनका रिकॉर्ड बढ़िया है। आइए जानते हैं ओवल के इस मैदान पर उन दो भारतीय ऑलराउंडर्स के बारे में जिन्होंने 150 से अधिक रन बनाने के साथ ही 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।

Ad

#1 रवींद्र जडेजा

Ad

लंदन के ओवल मैदान पर जडेजा ने अभी तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैच में जडेजा के नाम कुल 174 रन हैं। ओवल में जडेजा का बैटिंग ऐवरेज़ 34.80 का है। यहां उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 86 रन हैं। जडेजा ने ओवल के मैदान पर बॉलिंग में भी कमाल कर रखा है। यहां तीन टेस्ट में उन्होंने 15 विकेट निकाले हैं। ओवल में जडेजा का बॉलिंग ऐवरेज़ 30.53 का है। इस मैदान पर जडेजा का बेस्ट बॉलिंग फ़िगर 79 रन देकर 4 विकेट है। जडेजा ने ओवल में एक कैच भी पकड़ा है।

#2 कपिल देव

पूर्व कप्तान और लेजेंडरी ऑलराउंडर कपिल देव ने भी ओवल के मैदान पर 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैच में कपिल के नाम 223 रन हैं। कपिल ने यहां पर एक शतक भी जड़ रखा है। बल्लेबाज़ के रूप में कपिल का ओवल में 55.75 का ऐवरेज़ है। साथ ही उन्होंने यहां 10 विकेट भी निकाले हैं। ओवल में कपिल का एक इनिंग्स में बेस्ट बॉलिंग फिगर 83 रन देकर 3 विकेट है। यहां पर उनका बॉलिंग ऐवरेज़ 47 का है। ओवल के मैदान पर कपिल के नाम एक कैच भी है।

बात मैच की करें तो इस मैच में भारतीय टीम कई बदलावों के साथ उतर सकती है। रिपोर्ट्स का दावा है कि टीम के मुख्य पेसर जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेलेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications