Indian players who can set records at Manchester: 23 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। लॉर्ड्स में 22 रन से मिली हार के बाद पांच मैचों की एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत 2-1 से पिछड़ चुका है। ऐसे में मैनचेस्टर में टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले चौथे टेस्ट मैच को जीतकर भारत इस सीरीज़ को 2-2 से बराबर करना चाहेगा। भारतीय टीम के नज़रिए से देखें तो यह जीत उनके लिए बेहद जरूरी है।
मैनचेस्टर में हार का मतलब सीरीज़ से हाथ धोना होगा जो टीम इंडिया कभी नहीं चाहेगी। ऐसे में भारतीय टीम के कुछ अहम प्लेयर्स पर भी लोंगों की निगाहें होगी। एक बार फिर से कई सारे नए रिकॉर्ड्स बनेंगे और पुराने कुछ रिकॉर्ड्स टूटेंगे। आज हम आपको भारतीय टीम के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे जो मैनचेस्टर में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाकर कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। ये है उन खिलाड़ियों की सूची।
#3 जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने साल 2018-2025 के बीच दस टेस्ट मैच खेले हैं। इन टेस्ट की 19 पारियों में बुमराह के नाम कुल 49 विकेट हैं। मैनचेस्टर में एक विकेट लेते ही बुमराह इंग्लैंड में विकेट का पचासा पूरा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन जाएंगे। लगभग तीन की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने मेजबान टीम के ख़िलाफ़ चार बार पंजा खोला है। उन्होंने 407 ओवर फेंका है जिसमें 91 मेडन ओवर भी शामिल हैं।
#2 केएल राहुल
दांए हाथ के बल्लेबाज़ केएल राहुल ने 2018-2025 के बीच इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 11 मैच खेला है। उन्होंने 22 पारियों में कुल 972 रन बनाए हैं। मैनचेस्टर में राहुल मात्र 28 रन बनाकर 1000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन जाएंगे। पहले स्थान पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का कब्जा है जिन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 15 मैच की 28 पारियों में कुल 1152 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 221 है। 44.14 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले राहुल का सर्वाधिक स्कोर 149 है। उन्होंने चार शतक और 2 अर्धशतक भी बनाए हैं। इस दौरान राहुल दो बार शून्य पर भी आउट हो चुके हैं।
#1 रवींद्र जडेजा
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज़ में धमाल मचा रहे टीम इंडिया के बाएं हाथ के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर रहे हैं। साल 2014-2025 के बीच सर जडेजा ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 13 मैच खेला है। बल्ले से 890 रन बनाने वाले जडेजा के नाम 25 विकेट भी है। मैनचेस्टर में अगर जडेजा बल्ले से करिश्मा करने में सफल रहे तो वह 1000 रन और 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय ऑलराउंडर बन जाएंगे। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जडेजा का सर्वाधिक स्कोर 104 है। 42.38 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने एक शतक भी जड़ा है। गेंदबाजी की बात करें तो 4/79 उनका बेस्ट रहा है।