3 भारतीय खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया टूर पर थे टीम का हिस्सा, चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से कट सकता है पत्ता

Neeraj
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: JAN 04 fifth NRMA Insurance Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: JAN 04 fifth NRMA Insurance Test - Source: Getty

3 Indians who played on Australia tour but may miss CT: अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अधिकतर देशों ने अपनी टीमें घोषित कर दी हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम घोषित करने के लिए एक हफ्ते का अतिरिक्त समय मांगा था। 19 जनवरी को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम आने की उम्मीद है। हाल ही में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हुआ है जिसमें भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार मिली थी। इस दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से पत्ता कट सकता है। आइए एक नजर डालते हैं तीन ऐसे ही खिलाड़ियों पर जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो खेले थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर हो सकते हैं।

Ad

#3 हर्षित राणा

23 साल के तेज गेंदबाज हर्षित राणा का भारतीय टीम में चयन काफी जल्दबाजी में हो गया। हर्षित को ऑस्ट्रेलिया में पहले ही टेस्ट मैच में डेब्यू करने का भी मौका मिल गया। डेब्यू मैच में चार विकेट लेकर उन्होंने अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही भी साबित किया। हालांकि, एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में वह काफी महंगे भी रहे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला।

Ad

इसके बाद उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे पर कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे अहम टूर्नामेंट में भारतीय चयनकर्ता गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत रखने की कोशिश करेंगे। ऐसे में हर्षित का पत्ता कट सकता है।

#2 आकाशदीप

तेज गेंदबाज आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर के लिए दो टेस्ट में पांच विकेट हासिल किए थे। भले ही उन्हें विकेट कम मिले, लेकिन उनकी गेंदबाजी काफी सटीक और धारदार रही थी। पिछले कुछ समय से 28 साल के आकाशदीप लगातार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में और साथ ही आईपीएल के दौरान वह लगातार लिमिटेड ओवर की क्रिकेट भी खेलते रहे हैं। जसप्रीत बुमराह के पूरी तरह फिट नहीं होने की स्थिति में आकाशदीप भारत के लिए अहम हो सकते थे। हालांकि, आकाशदीप को भी पीठ में समस्या है और वह भी फिटनेस के चलते चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा बनना मिस कर सकते हैं।

#1 रविंद्र जडेजा

स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के भविष्य को लेकर काफी बातचीत हो रही है। 36 साल के जडेजा पिछले साल ही टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास भी ले चुके हैं। अब उनके वनडे करियर को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। भारतीय टीम के पास पर्याप्त ऑलराउंडर और अच्छे बाएं हाथ के स्पिनर्स होने की स्थिति में जडेजा का अब टीम में अपनी जगह बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। भारतीय चयनकर्ता अब जडेजा से आगे बढ़ते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से ड्रॉप कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications