3 Players Retained Big Amount IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्टूबर तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियो की लिस्ट देने को कहा था। रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है। इस दौरान कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो क्रिकेट जगत में अपने कद के मुताबिक पैसे पाने में सफल हुए हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा मोटी रकम में रिटेन किया गया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो ज्यादा प्राइस पर रिटेन हुए हैं।
3. मयंक यादव
31 अक्टूबर को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक यादव की किस्मत खुल गई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक को रिटेन करने के लिए 11 करोड़ रूपये खर्च किए हैं। पिछले सीजन में उनकी सैलरी 20 लाख रूपये ही थी। 22 वर्षीय मयंक आईपीएल 2024 में सिर्फ चार मैच ही खेल पाए थे, इसके बाद वह चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। चार मैचों में किए गए अपने प्रदर्शन के दम पर मयंक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने में भी सफल हो गए।
लेकिन फ्रेंचाइजी द्वारा उनके ऊपर इतनी बड़ी रकम खर्च करने का फैसला सही नहीं लगता है। दरअसल, मयंक अभी ज्यादा अनुभवी नहीं हैं और उनकी फिटनेस भी एक बड़ी समस्या रही है। ऐसे में फ्रेंचाइजी के पास उन्हें इससे कम कीमत में भी रिटेन करने का विलल्प था।
2. ध्रुव जुरेल
विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल पर राजस्थान रॉयल्स ने भरोसा कायम रखा है। जुरेल उन 6 खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए रिटेन किया है। जुरेल को भी रिटेंशन के दौरान 11 करोड़ रूपये मिले हैं। वो पिछले सीजन में 20 लाख की सैलरी में खेले थे। जुरेल ने अब तक आईपीएल में 27 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 347 रन बनाए। संजू सैमसन के रहने की वजह से जुरेल की टीम में जगह नहीं बन पाती है। सीजन के दौरान वह ज्यादातर मैचों में बेंच पर बैठे नजर आते हैं। इस तरह जुरेल पर इतने ज्यादा पैसे खर्च करना सही फैसला नहीं लगता।
1. रवींद्र जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को रिटेन करने के लिए इस बार 18 करोड़ रूपये खर्च किए हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि जडेजा टीम का अहम हिस्सा हैं, लेकिन आईपीएल 2023 के बाद उनका प्रदर्शन ज्यादा कुछ खास नहीं रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जडेजा अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। फ्रेंचाइजी जडेजा को इससे कम कीमत में भी रिटेन कर सकती थी और बाएं हाथ का ऑलराउंडर शायद इसके लिए तैयार भी हो जाता है। जडेजा एक सीनियर खिलाड़ी हैं और टीम के फायदे के लिए जरूर मान जाते।