एजबेस्टन टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जबरदस्त शतकीय पारी को लेकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि जडेजा अब 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए आते हैं और इसी वजह से वो एक पूर्ण बल्लेबाज की तरह खेल सकते हैं। एंडरसन के इस बयान का रविंद्र जडेजा ने शानदार जवाब दिया है। इस दौरान जडेजा ने 2014 टेस्ट सीरीज का भी जिक्र किया।
जडेजा ने बर्मिंघम टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बैटिंग की और ऋषभ पंत के साथ मिलकर 222 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। जडेजा ने इस पारी में शानदार शतक लगाया और भारतीय टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
उनकी इस पारी को लेकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा 'पहले जडेजा 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते थे, इसलिए उनके पास कम मौका रहता था। हालांकि अब वो 7वें नंबर पर एक पूर्ण बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। वो गेंद को काफी अच्छी तरह से छोड़ते हैं जिससे हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ा।'
एंडरसन के बयान को लेकर जडेजा की प्रतिक्रिया
जडेजा ने एंडरसन के इस बयान को लेकर कहा 'जब आप रन बनाते हैं तो हर कोई अपने आपको एक बल्लेबाज समझने लगता है। हालांकि मैंने हमेशा क्रीज पर टिकने की कोशिश की और पार्टनरशिप बनाने की कोशिश की। ये काफी अच्छी बात है कि 2014 के बाद एंडरसन को अब जाकर ये एहसास हुआ है।'
आपको बता दें कि 2014 की टेस्ट सीरीज के दौरान जेम्स एंडरसन और रविंद्र जडेजा के बीच विवाद हो गया था। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद भारतीय टीम की तरफ से एंडरसन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी और उन पर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की के आरोप लगाए गए थे।