रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय टीम के लिए बड़े महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों से बड़ा महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। जडेजा चोट की वजह से पिछले कुछ महीनों से टीम का हिस्सा नहीं है। हालांकि, अब ख़बर आ रही है कि वह फिट हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के साथ होने वाले घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पूर्व टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में रखा तो गया था लेकिन उनकी फिटनेस पर सवाल था। हालांकि, अब जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए 24 से 27 जनवरी के बीच ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलकर अपनी फिटनेस को साबित कर दिया है। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाले पहले ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
चोट के बाद जडेजा का प्रदर्शन
रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र का यह मैच तमिलनाडु के खिलाफ चेन्नई में खेला गया था। इस मैच की पहली पारी में में सौराष्ट्र के कप्तान रविंद्र जडेजा ने 24 ओवर डाले और 48 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। वहीं दूसरी पारी में जडेजा ने अपनी गेंद का कमाल दिखाया और 17.1 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। वहीं, बल्लेबाजी की बात करें तो जडेजा ने पहली पारी में 23 गेंदों में 15 रन और दूसरी पारी में 36 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। उनकी टीम यह मैच 59 रनों से हार गई।
जडेजा पिछले कई हफ्तों से नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में थे और अपनी चोट से रिकवर कर रहे थे। अब उन्होंने अपनी फिटनेस साबित की दी है और शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, श्रेयस अय्यर की उपलब्धता पर अभी भी सवाल खड़े हैं। श्रेयस भी एनसीए में ही हैं और अपनी बैक प्रॉब्लम से उबर रहे हैं। देखना होगा कि क्या वह समय रहते अपनी फिटनेस हासिल कर पाते हैं या नहीं।