चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के दिग्गज का रहस्यमयी पोस्ट, फैंस ने संन्यास के लगाए कयास

India v Sri Lanka - ICC Men
India v Sri Lanka - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Ravindra Jadeja Shares Cryptic Post: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा। इसमें स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है। जडेजा गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी फ्लॉप हुए। मीडिया में ऐसी खबरें भी आ रहीं कि जडेजा को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। इन अटकलों के बीच जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया है, जो कि वायरल हो रहा है।

बता दें कि जडेजा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैचों में खेलने का मौका मिला था और वो सिर्फ 4 विकेट लेने में सफल हो पाए थे। बल्ले से भले ही ब्रिस्बेन में उन्होंने 77 रन की बढ़िया पारी खेली थी, लेकिन चौथे और पांचवें टेस्ट में उनका बल्ला नहीं चला था।

जडेजा ने शेयर किया रहस्यमयी पोस्ट

न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में जडेजा 16 विकेट झटकने में कामयाब हुए थे, लेकिन वो अपने इस प्रदर्शन को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जारी नहीं सके। इसी वजह से जडेजा की काफी आलोचना भी हुई। जडेजा एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं, टीम मैनेजमेंट और फैंस को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी।

शुक्रवार को जडेजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सफेद जर्सी के पिछले हिस्से की तस्वीर शेयर की। उनकी ये स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और कुछ फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद वो रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले हैं।

जडेजा की इंस्टग्राम पोस्ट पर आए कुछ रिएक्शंस पर एक नजर:

(रिटायरमेंट मुबारक जड्डू।)

(ऐसा लग रहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं।)

(रिटायरमेंट?)

(रिटायरमेंट की घोषणा।)

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मुताबिक, जडेजा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह मिलना मुश्किल है। वह चयनकर्ताओं के रडार पर नहीं हैं। वहीं, टेस्ट फॉर्मेट में अभी वह टीम के साथ बने रहेंगे। अनुभव के कारण वह जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए प्रबल दावेदार हैं।

बता दें कि जडेजा टी20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वह इस फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी थे। जडेजा ने अपनी इस रहस्यमयी पोस्ट से सभी को दुविधा में डाल दिया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications