Ravindra Jadeja Performance in Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए नजर आए। दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में जडेजा ने खतरानक गेंदबाजी की ओर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दिल्ली की पहली पारी में जडेजा ने पंजा खोला था। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने और भी घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए। इस तरह जडेजा मैच में कुल 12 विकेट हासिल करने में सफल रहे।
जडेजा की गेंदबाजी के आगे दिल्ली के बल्लेबाज हुए पस्त
पूरे मैच के दौरान जडेजा की फिरकी का जादू देखने को मिला। उन्होंने स्पिन फ्रेंडली पिच का भरपूर फायदा उठाया और दिल्ली के बल्लेबाजों की नाक में दम किया। जडेजा को शुरुआत में ही पता चल गया था कि पिच पर किस तरह की गेंदबाजी करना कारगर रहेगा। दिल्ली की दूसरी पारी में बाएं हाथ के इस स्पिनर ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज सनत सांगवान को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने अर्पित राणा को पवेलियन की राह दिखाई, जो 12 रन बना पाए। जॉन्टी सिद्धू का विकेट चटकाने के बाद जडेजा ने ऋषभ पंत को भी चलता किया।
मयंक गुसाईं के रूप में जडेजा ने अपना पांचवां विकेट हासिल किया। पंजा खोलने के बाद भी जडेजा का कहर जारी रहा। उन्होंने सुमित माथुर को 2 रन पर आउट करके अपनी टीम को एक और सफलता दिलाई। दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी भी जडेजा के ही शिकार बने। जडेजा की खतरनाक गेंदबाजी की वजह से दिल्ली अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 94 रन पर ढेर हो गई। जडेजा ने 12.2 ओवरों में 38 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए।
सौराष्ट्र को जीत के लिए सिर्फ 12 रन का टारगेट मिला, जिसे उनसे बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। सौराष्ट्र ने दूसरे दिन ही मैच जीतने में कामयाबी हासिल की। जडेजा को उनकी शानदारी गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जडेजा के इस प्रदर्शन से भारतीय फैंस काफी खुश होंगे, क्योंकि 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होगी। ऐसे में फैंस यही चाहेंगे कि जडेजा टूर्नामेंट के दौरान भी अपने इस लाजवाब प्रदर्शन को बरकरार रखेंगे।