Ravindra Jadeja With Ranbir Kapoor: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के अंतर्राष्ट्रीय टी20 से संन्यास लेने के बाद रवींद्र जडेजा ने भी संन्यास ले लिया था। किक्रेट के मैदान पर गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाने वाले क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के देश भर में लाखों फैंस हैं।रवींद्र जडेजा आज जिस मुकाम पर वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा है। रवींद्र जडेजा का बचपन काफी मुश्किलों भरा था। वहीं रवींद्र जडेजा अपने परिवार के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। रवींद्र जडेजा की बहनों ने उनके करियर में अहम योगदान दिया है।
वहीं रवींद्र जडेजा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं वह अक्सर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में रवींद्र जडेजा चैंपियन ट्रॉफी से पहले बॉलीवुड एक्टर से टिप्स लेते नजर आए, इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दी है।
बॉलीवुड एक्टर से रवींद्र जडेजा ने लिए एक्टिंग टिप्स
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले महीने यानी 19 फरवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया के स्क्वॉड में रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रवींद्र जडेजा ने बॉलीवुड के स्टार एक्टर से मुलाकात की। बीते शनिवार को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह तस्वीर शेयर कर पोस्ट के कैप्शन पर मजेदार लाईन लिखी कि मुझे एक्टिंग टिप्स देने के लिए धन्यवाद।
फैंस उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे और इसी के साथ मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। रवींद्र जडेजा की पर्सनल लाइफ की बात करे तो क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर की नॉर्थ सीट से भाजपा एमएलए हैं। रिवाबा जडेजा को रीवा सोलंकी के तौर पर भी जाना जाता है। रवींद्र जडेजा और रिवाबा जडेजा की लव मैरिज हैं वह अपनी वाइफ के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।