Ravindra Jadeja took five wickets against Delhi: रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में जहां अधिकतर भारतीय स्टार्स फीके साबित हुए तो वहीं दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी छाप छोड़ी है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य किया था। ऐसे में सभी दिग्गज खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ फाइव विकेट हॉल ले लिया है। उनकी इस कातिलाना गेंदबाजी के दम पर सौराष्ट्र ने दिल्ली को केवल 188 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया है।
दिल्ली के लिए इस मुकाबले में ऋषभ पंत भी खेलते हुए दिखाई दिए, लेकिन वह केवल एक ही रन बना सके। पहले ओवर में ही जयदेव उनादकट ने दिल्ली को पहला झटका दे दिया था। इसके बाद जब जडेजा गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाजों को संभलने का मौका भी नहीं दिया। 17.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने 66 रन खर्च किए और पांच विकेट अपने खाते में जोड़े। युवा ऑलराउंडर और दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी अकेले संघर्ष करते दिखे। लखनऊ सुपर जॉयंट्स के इस स्टार ने 60 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 150 के पार पहुंचाया।
घरेलू क्रिकेट में वापसी पर फ्लॉप हुए स्टार्स
बोर्ड के सख्त रवैया अपनाने के बाद भारत के तमाम स्टार रणजी में खेलने उतरे हैं। मुंबई के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दोनों मुकाबला खेल रहे हैं। हालांकि, दोनों ही फ्लॉप साबित हुए। जायसवाल चार और रोहित तीन रन बनाकर आउट हुए। रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड तक अच्छी लय में दिख रहे श्रेयस अय्यर भी केवल 11 रन ही बना सके। पंजाब के लिए कर्नाटक के खिलाफ खेल रहे शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए और केवल चार रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय टीम के नियमित सदस्यों में केएल राहुल और विराट कोहली केवल ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होने के बावजूद रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। इन दोनों ने अलग-अलग तरह के दर्द के कारण इस मैच के लिए खुद को उपलब्ध नहीं बताया था। हालांकि, इन दोनों ने अपनी-अपनी टीमों के अगले रणजी मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध बता दिया है।