IPL 2023 : "जडेजा कैच के लिए नहीं दौड़ते है.." - ऑलराउंडर खिलाड़ी को लेकर एमएस धोनी का 10 साल पुराना ट्वीट वायरल

रविंद्र जडेजा ने अपने कैच से सब को हैरान कर दिया
रविंद्र जडेजा ने अपने कैच से सब को हैरान कर दिया

वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के द्वारा की गई हर छोटी-बड़ी चीज पर खबरें बन जाती हैं, और उनके चाहने वाले उस खबर पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त करते हैं। मगर इस बार सीएसके (CSK) के कप्तान अपने द्वारा किए पुराने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।

शनिवार को वानखेड़े के मैदान में खेले चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के मुकाबले में CSK ने MI को 7 विकेट से हरा दिया। इसके बाद धोनी का एक 10 साल पुराना ट्वीट ट्रेंड होने लगा।

जडेजा के जबरदस्त कैच के बाद वायरल हुआ ट्वीट

दरअसल इस मैच में चेन्नई टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी पर मुंबई के बल्लेबाज कैमरन ग्रीन का ऐसा कैच लपका कि हर कोई हका-बक्का रह गया और फिर धोनी का 10 साल पुराना ट्वीट वायरल होने लगा।

ट्वीट वायरल होने का कारण था जडेजा का जबरदस्त कैच था। धोनी का ट्वीट कल के मैच में जडेजा द्वारा लिए शानदार कैच को दर्शाता है और धोनी ने जडेजा की ऐसी ही फील्डिंग के लिए 9 अप्रैल 2013 को एक ट्वीट किया था और उसमें जड्डू के कैच की तारीफ की थी।

धोनी ने ट्वीट में लिखा था,

सर जडेजा कैच के लिए नहीं दौड़ते है, बल्कि गेंद उन्हें खुद ढूंढकर हाथ में आ जाती है।

बता दें कि अजिंक्य रहाणे के धुआंधार 61(27) की पारी की बदौलत मुंबई के 158 के टारगेट को चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था। मुंबई की बल्लेबाजी में इशान किशन (32) और कप्तान रोहित शर्मा (21) ने पहले विकेट के लिए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी मगर आगे आने वाले बल्लेबाज टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में सफल नहीं हुए। अब पांच बार की चैंपियन मुंबई अपने खेले दोनों मुकाबले हार चुकी है। वहीं धोनी की टीम के लिए ये उनकी दूसरी जीत है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now