'भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच हमेशा ही...,' रवींद्र जडेजा की पत्नी ने सेमीफाइनल मैच को लेकर दी प्रतिक्रिया; कही ये बात

रविंद्र जडेजा
रिवाबा जडेजा और रवींद्र जडेजा की तस्वीर (photo credit: instagram/rivaba08)

Ravindra Jadeja Wife IND vs AUS Champions Trophy 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला आज दुबई में खेला जाएगा। अब तक सभी मुकाबलों में भारत ने जीत ही हासिल की है (भारत-बांग्लादेश, भारत-पाकिस्तान, भारत-न्यूजीलैंड)। फैंस के साथ-साथ हर कोई सेमीफाइनल के मुकाबले के लिए उत्सुक है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Ad

रिवाबा जडेजा ने भारतीय टीम पर भरोसा जताया और ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए रोहित शर्मा की टीम का समर्थन किया। रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने एएनआई से बात करते हुए इस मैच को काफी रोमांचक बताया। रिवाबा ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला सबसे रोमांचक है। आपको बताते हैं आज के इस मुकाबले के लिए रिवाबा जडेजा ने क्या कुछ कहा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच बेहद दिलचस्प है- रिवाबा जडेजा

रिवाबा जडेजा ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा,

"निश्चित रूप से हम यह मैच जीतने जा रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के बाद जो एक बहुत ही दिलचस्प मुकाबला है , वह भारत-ऑस्ट्रेलिया का है। हमने कुछ वर्षों से देखा है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया का जो मैच है, वह बहुत ही रोमांचक मैच रहता है। मुझे ही नहीं, हर क्रिकेट प्रेमी को भारतीय टीम पर भरोसा है। सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि सभी क्रिकेट प्रशंसक भारत पर विश्वास रखते हैं कि हम इस सेमीफाइनल बाधा को पार कर लेंगे। टीम इंडिया और पूरी दुनिया के हमारे क्रिकेट प्रेमियों को शुभकामनाएं।"
Ad

भाजपा विधायक हैं रिवाबा जडेजा

रिवाबा जडेजा एक भारतीय राजनेता हैं। वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्य के रूप में जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से गुजरात विधानसभा की सदस्य हैं। रिवाबा महिलाओं के हित में भी कई कार्य करती हैं। वह कांग्रेस नेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी भी हैं। वे करणी सेना की महिला विंग की प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं। रवींद्र जडेजा और रिवाबा जडेजा की एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम निध्याना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications