Ravindra Jadeja won best fielder medal: भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में हर मैच के बाद बेस्ट फील्डर का अवार्ड खास तरीके से दिया जाता है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियन बनी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप से एक और खास वीडियो सामने आया है। फाइनल मैच के बेस्ट फील्डर मेडल विजेता के नाम का खुलासा हो गया है। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने नाम बताने से पहले टीम के सभी खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा कि हर मैच में फील्डिंग का स्तर काफी उठ रहा है। आइए जानते हैं आखिरी मैच में किसने जीता है बेस्ट फील्डर का अवार्ड।
भारत के फील्डिंग कोच दिलीप ने जब ये अवार्ड देने के लिए अपनी बातचीत की शुरुआत की तो उन्होंने बताया कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान फील्ड पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, फाइनल मैच में मेडल के लिए दावेदारी पेश करने को केवल दो ही खिलाड़ियों का नाम शॉर्ट लिस्ट किया गया था। पहला नाम रवींद्र जडेजा का था और दूसरा कप्तान रोहित शर्मा का था। दिलीप ने अधिक समय नहीं लिया और जल्दी से जडेजा को मेडल का विजेता घोषित किया।
फाइनल में जडेजा और रोहित दोनों ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया। जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया था। उन्होंने अपने 10 ओवर में केवल 30 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया था। बीच के ओवरों में जडेजा ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की जिससे कीवी बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना सके और भारतीय टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। कप्तान रोहित ने पारी की शुरुआत करते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड को मैच में वापस आने का कोई मौका नहीं दिया। रोहित ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया और शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी को पूरा किया। रोहित ने सात चौके और तीन छक्के लगाते हुए 76 रनों की शानदार पारी खेली। भारत को फाइनल मैच जिताने में दोनों दिग्गजों का योगदान रहा और जडेजा के बल्ले से ही विजयी चौका भी निकला था।