पिछले 3 सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अच्छा नहीं रहा है क्योंकि वे पिछले 3 सालों से प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। लेकिन आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 3 बार (2009, 2011, 2016) फाइनल में प्रवेश कर चुकी है लेकिन उसे एक भी बार खिताब हासिल नहीं जीता है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल यात्रा 2008 में शुरू हुई थी लेकिन उनका पहला सीजन अच्छा नहीं गुजरा था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम उस सीजन 14 मैचों में से मात्र 4 मैच ही जीत पाई थी और अंक तालिका में 7वें स्थान पर रहे थे। 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई, जिस टीम के कप्तान पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले थे।
आज हम बात करने जा रहे हैं आईपीएल 2009 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से प्लेइंग इलेवन में शामिल 11 खिलाड़ियों के बारे में कि उस सीजन उनका प्रदर्शन कैसा रहा और वे अब कहाँ हैं।
#11. वैन डर मर्व:
डच ऑलराउंडर वैन डर मर्व ने 2009 और 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 123 रन बनाए हैं जबकि 11 विकेट भी चटकाए हैं। वैन डर मर्व ने 2008 से 2009 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन साल 2010 में उन्हें डच पासपोर्ट मिल गया और वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व करने लगे।
#10. जैक्स कैलिस:
जैक्स कैलिस ने शुरुआती 3 सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने बैंगलोर टीम की ओर से 42 मैचों में 1172 रन बनाए जबकि गेंदबाजी करते हुए 23 विकेट भी चटकाए। साल 2011 में ये कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा बन गए। उन्होंने कोलकाता की ओर से 2 सत्र में खेला। पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे साल 2015 से लगातार कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के मुख्य कोच का पद संभाल रहे हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#9. रॉस टेलर:
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2008 से 2010 तक इस टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने साल 2009 में 11 मैच खेलते हुए 31.11 की औसत से 280 रन बनाए थे जिसमें उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 81* रन था। रॉस टेलर न्यूजीलैंड की ओर से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं और वे न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप 2019 टीम का हिस्सा भी है।
#8. मार्क बाउचर (विकेटकीपर):
मार्क बाउचर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में गिने जाते हैं। उन्होंने वर्ष 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया था। मार्क बाउचर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फिनिशर का काम करते थे। उन्होंने साल 2009 में 12 मैचों में खेलते हुए 30 की औसत से 150 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129 के लगभग का रहा।
मार्क बाउचर साल 2012 में चोटिल हो गए थे। दरअसल विकेटकीपिंग करते समय उनके आंख में चोट लग गई थी जिस कारण उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर थम गया। अभी वे दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टीम 'टाइटंस' के मेंटर हैं।
#7. प्रवीण कुमार:
भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से किया था। साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन 13 मैचों में 30.30 की औसत से 13 विकेट चटकाए थे। प्रवीण कुमार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से रिलीज होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2018 में उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। अब वे स्टार स्पोर्ट्स की ओर से आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।
#6. मनीष पांडे:
मनीष पांडे ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस की ओर से 2008 में किया था। इसके बाद वे 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा बन गए। उन्होंने 2009 और 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई। मनीष पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं। इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्व भी किया। साल 2018 में उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद ने 11 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीद लिया। अब भी वे सनराइज़र्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हैं। मनीष पांडे घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का नेतृत्व भी करते हैं।
#5. रॉबी उथप्पा:
रॉबी उथप्पा ने अपना आईपीएल करियर 2008 में मुंबई इंडियंस की ओर से शुरू किया था। साल 2009 में उन्हें जहीर खान के बदले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में शामिल किया था। उन्होंने 2010 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का प्रतिनिधित्व किया और मध्यक्रम बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करते रहे। इसके बाद वो पुणे वॉरियर्स टीम का हिस्सा बन गए जहां उन्होंने खुद को साबित किया कि वे कितने अच्छे बल्लेबाज हैं। रॉबी उथप्पा साल 2014 से अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा हैं। वे साल 2014 के सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
#4. राहुल द्रविड़:
भारतीय क्रिकेट के 'द वॉल' राहुल द्रविड़ ने अपना आईपीएल करियर 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की ओर से शुरू किया था वे उस सीजन बैंगलोर की ओर से आइकॉन प्लेयर थे लेकिन जब उस सीजन टीम का प्रदर्शन खराब रहा तो उनकी बहुत आलोचना हुई। लेकिन उन्होंने 2009 में अच्छा प्रदर्शन करके टीम को फाइनल तक पहुंचाया। साल 2011 से 2013 तक वे राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे। उसके बाद उन्हें राजस्थान का कोच नियुक्त किया गया जहां उन्होंने नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना शुरू किया। वे इस समय भारतीय अंडर-19 टीम और भारतीय 'ए' टीम के मुख्य कोच हैं। उनकी शानदार प्रशिक्षण की बदौलत भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।
#3. विनय कुमार:
तेज गेंदबाज विनय कुमार का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को सफलता दिलाने में बहुत बड़ा हांथ रहा है। वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 5 सत्र खेल चुके हैं। विनय कुमार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से सर्वधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं जबकि पहले स्थान पर अब युजवेंद्र चहल हो चुके हैं। विनय कुमार ने 2009 के फाइनल में भी 2 विकेट लिए थे। वे 2014 और 2015 में कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी में कप्तानी कर चुके हैं जिसमें कर्नाटक ने दोनों बार फाइनल जीता है। विनय कुमार आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स केरल, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अब वे मात्र घरेलू मैचों में हिस्सा लेते हैं।
#2. विराट कोहली:
विराट कोहली ने अपना आईपीएल करियर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से शुरू किया था और वे अब भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं और कप्तानी भी संभाल रहे हैं। वे अब तक आईपीएल में 177 मैचों में हिस्सा ले चुके हैं और 5000 से भी अधिक रन बना चुके हैं। विराट कोहली आईपीएल में एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले और सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2016 में 973 रन बनाए थे जबकि 4 शतक भी जड़े थे। विराट कोहली इस समय आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
#1. अनिल कुंबले (कप्तान):
अनिल कुंबले ने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी की थी। उन्होंने उस सीजन कुल 21 विकेट चटकाए थे जबकि इस दौरान उनकी इकोनॉमी 5.86 की रही। उन्होने उस सीजन 5/5 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया था। कुंबले ने साल 2009 के फाइनल में 4 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। उन्होंने अपना अंतिम आईपीएल मैच 2010 में खेला था। कुंबले के नाम आईपीएल इतिहास में 45 विकेट दर्ज हैं।
अनिल कुंबले को कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उसके कुछ समय बाद वो आईसीसी क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष बने। वे लगभग एक साल तक भारतीय टीम के कोच भी रह चुके है। मार्च 2019 में उन्हें एक बार फिर आईसीसी क्रिकेट कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।