पिछले 3 सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अच्छा नहीं रहा है क्योंकि वे पिछले 3 सालों से प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। लेकिन आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 3 बार (2009, 2011, 2016) फाइनल में प्रवेश कर चुकी है लेकिन उसे एक भी बार खिताब हासिल नहीं जीता है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल यात्रा 2008 में शुरू हुई थी लेकिन उनका पहला सीजन अच्छा नहीं गुजरा था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम उस सीजन 14 मैचों में से मात्र 4 मैच ही जीत पाई थी और अंक तालिका में 7वें स्थान पर रहे थे। 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई, जिस टीम के कप्तान पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले थे।
आज हम बात करने जा रहे हैं आईपीएल 2009 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से प्लेइंग इलेवन में शामिल 11 खिलाड़ियों के बारे में कि उस सीजन उनका प्रदर्शन कैसा रहा और वे अब कहाँ हैं।
#11. वैन डर मर्व:
डच ऑलराउंडर वैन डर मर्व ने 2009 और 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 123 रन बनाए हैं जबकि 11 विकेट भी चटकाए हैं। वैन डर मर्व ने 2008 से 2009 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन साल 2010 में उन्हें डच पासपोर्ट मिल गया और वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व करने लगे।
#10. जैक्स कैलिस:
जैक्स कैलिस ने शुरुआती 3 सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने बैंगलोर टीम की ओर से 42 मैचों में 1172 रन बनाए जबकि गेंदबाजी करते हुए 23 विकेट भी चटकाए। साल 2011 में ये कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा बन गए। उन्होंने कोलकाता की ओर से 2 सत्र में खेला। पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे साल 2015 से लगातार कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के मुख्य कोच का पद संभाल रहे हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।