#9. रॉस टेलर:
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2008 से 2010 तक इस टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने साल 2009 में 11 मैच खेलते हुए 31.11 की औसत से 280 रन बनाए थे जिसमें उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 81* रन था। रॉस टेलर न्यूजीलैंड की ओर से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं और वे न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप 2019 टीम का हिस्सा भी है।
#8. मार्क बाउचर (विकेटकीपर):
मार्क बाउचर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में गिने जाते हैं। उन्होंने वर्ष 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया था। मार्क बाउचर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फिनिशर का काम करते थे। उन्होंने साल 2009 में 12 मैचों में खेलते हुए 30 की औसत से 150 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129 के लगभग का रहा।
मार्क बाउचर साल 2012 में चोटिल हो गए थे। दरअसल विकेटकीपिंग करते समय उनके आंख में चोट लग गई थी जिस कारण उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर थम गया। अभी वे दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टीम 'टाइटंस' के मेंटर हैं।
#7. प्रवीण कुमार:
भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से किया था। साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन 13 मैचों में 30.30 की औसत से 13 विकेट चटकाए थे। प्रवीण कुमार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से रिलीज होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2018 में उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। अब वे स्टार स्पोर्ट्स की ओर से आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।