#4. राहुल द्रविड़:
भारतीय क्रिकेट के 'द वॉल' राहुल द्रविड़ ने अपना आईपीएल करियर 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की ओर से शुरू किया था वे उस सीजन बैंगलोर की ओर से आइकॉन प्लेयर थे लेकिन जब उस सीजन टीम का प्रदर्शन खराब रहा तो उनकी बहुत आलोचना हुई। लेकिन उन्होंने 2009 में अच्छा प्रदर्शन करके टीम को फाइनल तक पहुंचाया। साल 2011 से 2013 तक वे राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे। उसके बाद उन्हें राजस्थान का कोच नियुक्त किया गया जहां उन्होंने नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना शुरू किया। वे इस समय भारतीय अंडर-19 टीम और भारतीय 'ए' टीम के मुख्य कोच हैं। उनकी शानदार प्रशिक्षण की बदौलत भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।
#3. विनय कुमार:
तेज गेंदबाज विनय कुमार का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को सफलता दिलाने में बहुत बड़ा हांथ रहा है। वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 5 सत्र खेल चुके हैं। विनय कुमार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से सर्वधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं जबकि पहले स्थान पर अब युजवेंद्र चहल हो चुके हैं। विनय कुमार ने 2009 के फाइनल में भी 2 विकेट लिए थे। वे 2014 और 2015 में कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी में कप्तानी कर चुके हैं जिसमें कर्नाटक ने दोनों बार फाइनल जीता है। विनय कुमार आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स केरल, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अब वे मात्र घरेलू मैचों में हिस्सा लेते हैं।