#2. विराट कोहली:
विराट कोहली ने अपना आईपीएल करियर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से शुरू किया था और वे अब भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं और कप्तानी भी संभाल रहे हैं। वे अब तक आईपीएल में 177 मैचों में हिस्सा ले चुके हैं और 5000 से भी अधिक रन बना चुके हैं। विराट कोहली आईपीएल में एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले और सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2016 में 973 रन बनाए थे जबकि 4 शतक भी जड़े थे। विराट कोहली इस समय आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
#1. अनिल कुंबले (कप्तान):
अनिल कुंबले ने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी की थी। उन्होंने उस सीजन कुल 21 विकेट चटकाए थे जबकि इस दौरान उनकी इकोनॉमी 5.86 की रही। उन्होने उस सीजन 5/5 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया था। कुंबले ने साल 2009 के फाइनल में 4 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। उन्होंने अपना अंतिम आईपीएल मैच 2010 में खेला था। कुंबले के नाम आईपीएल इतिहास में 45 विकेट दर्ज हैं।
अनिल कुंबले को कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उसके कुछ समय बाद वो आईसीसी क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष बने। वे लगभग एक साल तक भारतीय टीम के कोच भी रह चुके है। मार्च 2019 में उन्हें एक बार फिर आईसीसी क्रिकेट कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।