Virat Kohli New Look Photos: भारतीय टीम और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने IPL 2025 के शुरू होने से पहले अपना लुक बदला है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें विराट कोहली ट्रेंडी हेयर स्टाइल में नजर आ रहे हैं। बता दें कि किंग कोहली ने अपना आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल करके ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
विराट कोहली ने भारतीय टीम को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमशः एक शतक और अर्धशतक सहित पांच मैचों में 218 रन बनाए थे।
विराट कोहली ने बदला अपना हेयर स्टाइल
दाएं हाथ का ये दिग्गज बल्लेबाज एक छोटे ब्रेक के बाद एक बार फिर से एक्शन में दिखेगा। कोहली एक बार फिर से आईपीएल में आरसीबी के प्रतिनिध्त्व करते हुए नजर आएंगे। आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था। इसमें कोहली का नाम भी शामिल रहा था। आरसीबी ने उन्हें 21 करोड़ में रिटेन कर लिया था।
IPL 2025 के जरिए मैदान पर वापसी करने से पहले, कोहली को हाल ही में एक ट्रेंडी हेयर स्टाइल में देखा गया। हेयर ड्रेसर आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विराट कोहली के नए लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कोहली पहले से काफी अलग और अट्रैक्टिव नजर आ रहे हैं।
आप भी देखें ये तस्वीरें:
IPL 2025 में RCB पहले मैच में KKR का करेगी सामना
आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले का आयोजन केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में होगा। बाकी सभी टीमों की तरह आरसीबी भी नए रूप में नजर आएगी।
इस बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार संभालेंगे।आरसीबी पिछले 17 सीजन से ट्रॉफी नहीं जीती है, ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या इस बार फ्रेंचाइजी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में सफल हो पाती है नहीं।