RCB Best Playing 11 Virat Kohli Bat No 3 IPL 2025: आईपीएल के अब तक के 17 साल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी है। इस लीग के 18वें एडिशन में आरसीबी रजत पाटीदार की कप्तानी में अपने खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरने के लिए तैयार है। इस टीम के पास इस बार एक से एक स्टार खिलाड़ी मौजूद है और टीम में काफी संतुलन नजर आ रहा है।
आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 में विराट कोहली ओपनिंग करेंगे या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल है। अगर कोहली की जगह कोई और ओपनिंग करता है तो कोहली नंबर-3 ही खेलेंगे। तो चलिए इस आर्टिकल में बताते हैं कि अगर विराट कोहली नंबर-3 पर खेलते हैं तो कैसी होगी आरसीबी की आरसीबी की प्लेइंग 11।
ओपनर्स- देवदत्त पडीक्कल और फिल साल्ट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए इस बार ओपनिंग के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट का नाम तय नजर आ रहा है। उनके साथ पारी की शुरुआत करने के लिए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल आ सकते हैं। पडीक्कल इस टीम के ओपनर बल्लेबाज के तौर पर शामिल हुए हैं।
मिडिल ऑर्डर- विराट कोहली, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा
आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली एक बार फिर से अपनी पुरानी बैटिंग पोजिशन में खेलते नजर आ सकते हैं। वो इस टीम के लिए तीसरे नंबर की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। टीम में उनके अलावा मिडिल ऑर्डर में कप्तान रजत पाटीदार और जितेश शर्मा होने वाले हैं।
ऑलराउंडर्स- क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड
आरसीबी के लिए ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें भी काफी अच्छे नाम मौजूद हैं। जिसमें क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन के साथ ही कैरेबियाई खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड हो सकते हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी से योगदान देने के साथ ही गेंदबाजी से भी जलवा दिखा सकते हैं।
गेंदबाज - भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर)
अब आरसीबी के बॉलिंग यूनिट की तरफ नजर डाले तो इसमें अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ कंगारू दिग्गज जोश हेजलवुड होंगे। ये दोनों ही बेहतरीन गेंदबाज हैं। तो साथ ही यश दयाल, टीम के तीसरे पेसर होंगे। वहीं सुयश शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं जिन्हें देवदत्त पडीक्कल की जगह लाया जा सकता है।