रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार काफी धाकड़ प्रदर्शन कर रही है। बल्लेबाजी के अलावा अब आरसीबी की गेंदबाजी भी खतरनाक नजर आ रही है। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए हर बल्लेबाज को परेशान किया। उन्होंने इस मैच में मेडन ओवर डालने का नया रिकॉर्ड बना दिया। मोहम्मद सिराज ने अपने शुरुआती दोनों ओवर मेडन फेंके और आईपीएल के एक मैच में दो मेडन ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
आम तौर पर महंगे साबित होने वाले मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की और लगातार दो ओवर मेडन डालने के अलावा 3 विकेट भी झटके। इस तरह से सिराज ने पहले कभी नहीं किया था। वह आईपीएल के एक मैच में दो ओवर मेडन डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
आरसीबी के गेंदबाजों का रिकॉर्ड
मोहम्मद सिराज ने व्यक्तिगत रिकॉर्ड तो बनाया ही लेकिन टीम ने भी अलग कीर्तिमान स्थापित कर दिया। आरसीबी के तीन गेंदबाजों ने मिलकर 4 मेडन ओवर डाले और आईपीएल इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। मोहम्मद सिराज ने 2 ओवर मेडन डाले तथा उनके बाद क्रिस मॉरिस ने भी एक मेडन ओवर डाला। उनके पीछे वॉशिंगटन सुंदर ने भी एक मेडन ओवर डाला। तीनों ने चार ओवर मेडन डाले और आईपीएल इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।
आरसीबी की टीम ने केकेआर के खिलाफ नई गेंद से घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया। पूरे 20 ओवर खेलने के बाद केकेआर की टीम ने 84 रन बनाए। इस आईपीएल में यह अब तक का सबसे कम स्कोर है। केकेआर की टीम से इस तरह के खेल की उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। ओइन मॉर्गन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 30 रन का योगदान दिया। सिराज ने 3 और चहल ने दो विकेट चटकाए।