BCCI की वजह से RCB को हुआ करोड़ों का फायदा! मेगा ऑक्शन से पहले मिली बड़ी खुशखबरी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खास वजह से फायदा हुआ है (Photo Credit: iplt20.com)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खास वजह से फायदा हुआ है (Photo Credit: iplt20.com)

RCB can retain Yash Dayal as uncapped player for IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की चर्चा के बीच टीम इंडिया पर भी सभी की नजर है। एकतरफ व्हाइट बॉल क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का स्क्वाड भी आ गया है। भारतीय टी20 टीम में तीन अनकैप्ड प्लेयर्स को चुना गया था, जिसमें से नितीश रेड्डी और मयंक यादव अपना डेब्यू कर चुके हैं, जबकि हर्षित राणा को हैदराबाद में मौका मिल सकता है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच से बिना खिलाए ही रिलीज कर दिया गया था और अब उनका चयन न्यूजीलैंड सीरीज के लिए नहीं हुआ है, जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी के फैंस काफी खुश हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को यश दयाल के ड्रॉप होने से क्यों होगा फायदा?

दरअसल, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने यह नियम बनाया है कि अगर कोई खिलाड़ी 31 अक्टूबर तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करता है तो वह अनकैप्ड नहीं माना जाएगा। इसी वजह से सभी की नजर यश दयाल पर भी थी, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 में काफी अहम तेज गेंदबाज साबित हुए थे और उनके रिटेन किए जाने की भी पूरी संभावना है।

हालांकि, अगर यश को बांग्लादेश सीरीज या फिर न्यूजीलैंड सीरीज में डेब्यू का मौका मिल जाता तो आरसीबी को करोड़ों का नुकसान हो सकता था। ऐसा इसलिए होता, क्योंकि अनकैप्ड खिलाड़ी को सिर्फ 4 करोड़ रूपए में रिटेन किया जा सकता है, जबकि कैप्ड खिलाड़ी के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कम से कम 11 करोड़ रूपए खर्च करने पड़ेंगे। इसी वजह से न्यूजीलैंड सीरीज के लिए यश के ना चुने जाने से आरसीबी के फैंस काफी खुश हैं, क्योंकि अब यह तेज गेंदबाज अनकैप्ड ही रहेगा।

बता दें कि यश दयाल को दिलीप ट्रॉफी 2024 में अच्छी गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया में बांग्लादेश सीरीज के लिए एंट्री मिली थी लेकिन वह दोनों ही मैच में प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए। कानपुर टेस्ट के बीच में ही यश को ईरानी कप के लिए भी रिलीज कर दिया गया था। उम्मीद थी कि वह शायद न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अपनी जगह बरकरार रखेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications