रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी को भी हुआ कोरोना, टीम को लगा बड़ा झटका

डेनियल सैम्स
डेनियल सैम्स

आईपीएल (IPL) में कोरोना वायरस का साया लगातार जारी है। कई मामले सामने आने के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स (Daniel Sams) को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आरसीबी को अपना पहला मुकाबला 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है, ऐसे में टीम के लिए ये अच्छी खबर नहीं कही जा सकती है।

डेनियल सैम्स 3 अप्रैल को आरसीबी टीम के साथ जुड़े थे और उस वक्त उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। हालांकि दूसरे टेस्ट के दौरान उन्हें पॉजिटिव पाया गया है और आइसोलेट कर दिया गया है। आरसीबी ने अपने अफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। ट्वीट में लिखा गया,

डेनियल सैम्स 3 अप्रैल को निगेटिव रिपोर्ट के साथ चेन्नई के टीम होटल में दाखिल हुए थे। 7 अप्रैल को जब दोबारा उनका टेस्ट हुआ तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस वक्त वो मेडिकल फैसिलिटी में आइसोलेशन में हैं।

ये भी पढ़ें: कुमार संगकारा ने भारत के खिलाफ 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया

इससे पहले आरसीबी के एक और खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि अब वो पूरी तरह से ठीक हो गए हैं लेकिन अभी भी टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। वो इस वक्त बेंगलुरु स्थित अपने आवास में आइसोलेशन में हैं।

आईपीएल में कई लोग हो चुके हैं कोरोना का शिकार

वहीं कल ही खबर आई थी कि आईपीएल ब्रॉडकास्ट टीम के 14 सदस्य, दो ग्राउंड्समैन और एक प्लंबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। अगर प्लेयर्स की बात करें तो केकेआर के नीतीश राणा और दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि नीतीश राणा ठीक होकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: "दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस को कड़ी टक्कर दे सकती है"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment