IPL 2024 से पहले कैमरन ग्रीन के शतक से खुश हुए RCB के फैंस, आई जमकर प्रतिक्रियाएं

कैमरन ग्रीन ने मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली
कैमरन ग्रीन ने मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली

वेलिंग्टन टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) के प्रमुख बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने बेहतरीन शतक जड़ा और 103 रन बनाकर नाबाद रहे। नंबर 4 की जिम्मेदारी संभालने के बाद, ग्रीन का यह पहला और अपने करियर का दूसरा टेस्ट शतक है। अपनी पारी में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 155 गेंदों का सामना किया और 16 चौके भी लगाए। ग्रीन की नाबाद पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का अंत 279/9 के स्कोर के साथ किया।

24 वर्षीय खिलाड़ी स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाता रहा जबकि मेहमान टीम दूसरे छोर पर लगातार विकेट खोती रही। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 89/4 से उबरने में मदद करने के लिए पांचवें विकेट के लिए मिशेल मार्श के साथ 67 रन की साझेदारी भी की। बाद में, निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ भी उपयोगी साझेदारियां निभाई।

कैमरन ग्रीन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान नंबर 4 पर मौका मिला था, क्योंकि स्टीव स्मिथ ने ओपनर के तौर पर खेलने का फैसला किया था। हालाँकि, उस सीरीज में ग्रीन कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन अब उन्होंने न्यूजीलैंड में शतक लगाकर अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया।

X (पूर्व में ट्विटर) पर फैंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीज़न से पहले शतक बनाने के लिए ग्रीन की सराहना की। आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले इस ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस (एमआई) से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।

आइये नजर डालते हैं कैमरन ग्रीन की शतकीय पारी को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर:

(न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैमरन ग्रीन का शतक, आरसीबी प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर, ऑस्ट्रेलिया बड़ी मुसीबत में था और वह आगे आये अच्छा खेले ग्रीन।)

(मुझे कैमरन ग्रीन से बेहतर युवा खिलाड़ी दिखाओ, असली पीढ़ीगत प्रतिभा। आरसीबी के खून पर कभी संदेह न करें।)

(कैमरन ग्रीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में शतक लगाया. आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी के लिए बड़ी खुशखबरी।)

(आरसीबी के खिलाड़ी का दबाव की स्थिति में अच्छा करना। यह हमारी विरासत है।)

(कैमरन ग्रीन का शतक आगामी आईपीएल सीज़न में आरसीबी की बल्लेबाजी की ताकत के लिए एक आशाजनक संकेत है।)

(कैमरन ग्रीन ने दिल गार्डन गार्डन कर दिया।)

(कैमरन ग्रीन आरसीबी में शामिल होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चमक रहे हैं।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now