Former RCB Player Leave Ranji Camp For IPL Preparation : आईपीएल 2025 का आगाज होने में अभी वक्त है लेकिन कुछ टीमें ऐसी हैं जिनके कैंप अभी से लगने शुरु हो गए हैं। ऐसे में जो खिलाड़ी उपलब्ध हैं वो इन कैंप में जाकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आरसीबी के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत भी गुजरात टाइटंस के कैंप के साथ जुड़ गए हैं। अनुज रावत आगामी सीजन के लिए गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं और वो तैयारियों के लिए उनके कैंप में पहुंच गए हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें दिल्ली रणजी ट्रॉफी का कैंप बिना परमिशन लिए छोड़ दिया। इसकी वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
दरअसल रणजी ट्रॉफी में दिल्ली को अपना अगला मैच सौराष्ट्र के खिलाफ खेलना है। इस सेशन के आगाज से पहले दिल्ली में टीम का कैंप लगा हुआ है लेकिन अनुज रावत दिल्ली का कैंप छोड़कर आईपीएल के लिए गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ गए। गुजरात टाइटंस ने खुद एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी।
अनुज रावत को लेकर डीडीसीए अधिकारी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
इस बारे में जब डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा से पूछा गया कि क्या अनुज रावत ने गुजरात टाइटंस के कैंप में जाने के लिए परमिशन ली थी तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी उन्होंने नहीं किया। पीटीआई से बातचीत के दौरान अशोक शर्मा ने कहा,
मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि अनुज रावत रणजी ट्रॉफी का कैंप छोड़कर आईपीएल टीम के कैंप में चले गए। इसके लिए आमतौर पर स्टेट एसोसिएशन के परमिशन की जरूरत होती है। हमारे दो मैच रणजी ट्रॉफी में बचे हैं और इसके लिए कोटला में कैंप लगा है। मुझे नहीं पता कि उन्हें रणजी का कैंप छोड़ने की अनुमति किसने दी।
वहीं एक सीनियर डीडीसीए अधिकारी ने भी नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि हमें कुछ खिलाड़ियों के ई-मेल मिले हैं। जिसमें उन्होंने अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के कैंप को जॉइन करने के लिए अनुमति मांगी है लेकिन अनुज रावत की तरफ से कोई भी लेटर नहीं मिला है। इस केस में उन्हें आईपीएल कैंप को जॉइन नहीं करना चाहिए था।