RCB Retention Update IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन की नीलामी से पहले रिटेंशन लिस्ट जारी करने के लिए सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। अधिकतर टीमों से संकेत आ चुके हैं कि वे किसको रिलीज या रिटेन करने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खेमे में अब तक कुछ कंफर्म नहीं हो पा रहा है। एक ताजा रिपोर्ट ऐसी भी आई है कि इस सीजन कर्नाटक के घरेलू खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने और अधिक मौके देने के लिए सरकारी दबाव बनाया जा रहा है।
RCB पर बन रहा सरकारी दबाव?
RCB की टीम में पिछले कई सालों से कर्नाटक के घरेलू खिलाड़ियों को बेहद कम मौके मिले हैं। इस टीम से देवदत्त पडिक्कल कर्नाटक के अंतिम खिलाड़ी थे जिन्हें लगातार मौके दिए गए थे। विजय कुमार व्यास्क दो सीजन से टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक उन्होंने केवल 11 ही मैच खेले हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार टीम पर कर्नाटक के घरेलू खिलाड़ियों को अधिक मौके देने का दबाव सरकार की ओर से बनाया जा रहा है। रिटेंशन के लिए तो RCB के पास कर्नाटक के बहुत अधिक खिलाड़ी नहीं होंगे, लेकिन मेगा ऑक्शन में वे कर्नाटक के खिलाड़ियों पर अधिक फोकस रख सकते हैं।
कोहली के अलावा और किसे रिटेन करेगी RCB?
RCB ने पिछले मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था। इस सीजन की नीलामी से पहले भी विराट कोहली का रिटेन होना तय है। हालांकि, मैक्सवेल और सिराज के लिए फ्रेंचाइजी थोड़ा सोच-विचार करेगी। सिराज पिछले कुछ सीजन से तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ रहे हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी लगातार नौ के ऊपर रही है। दूसरी ओर मैक्सवेल के लिए पिछला सीजन भूलने वाला रहा था।
कैमरन ग्रीन को RCB ने बड़ी कीमत में ट्रेड किया था, लेकिन उनकी चोट ने फ्रेंचाइजी की चिंता बढ़ा दी है। ग्रीन को स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है और हाल ही में उन्होंने अपनी सर्जरी कराई है। सर्जरी के कारण ग्रीन लगभग छह महीने के लिए मैदान से दूर रहेंगे और उनका IPL 2025 में हिस्सा ले पाना बेहद मुश्किल है।