Smaran Ravichandran likely replace Manoj Bhandage RCB squad: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होकर कुछ मैचों से या फिर टूर्नामेंट से बाहर होने का सिलसिला जारी है। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के स्क्वाड में शामिल ब्रायडन कार्स बाहर हो गए। वहीं अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे से भी एक बड़ी खबर आ रही है। जानकारी मिल रही है कि 26 वर्षीय ऑलराउंडर मनोज भांडगे चोटिल हैं और अपनी इंजरी के कारण लीग के 18वें सीजन से के आधे चरण से बाहर हो सकते हैं। इसी वजह से आरसीबी कर्नाटक के युवा बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन को साइन करने पर विचार कर रही है।
पिछले साल सऊदी अरब के जेद्दाह में हुए मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मनोज भांडगे को 30 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था। इस ऑलराउंडर ने महाराजा टी20 लीग में फिनिशर के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, इसी वजह से आरसीबी ने उन पर भरोसा जताया था लेकिन अब इंजरी के कारण उनका खेलना मुश्किल है।
स्मरण रविचंद्रन ने डीवाई पाटिल T20 टूर्नामेंट में किया बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित
स्मरण रविचंद्रन को मेगा ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी लेकिन उनका प्रदर्शन डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा, जिसकी वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम उन्हें इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में ले सकती है। टूर्नामेंट में केनरा बैंक की ओर से खेलते हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तीन मैचों में 186.27 की स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाए हैं। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और महाराजा टी20 लीग में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में अब उन्हें आईपीएल में मौका मिल सकता है।
नए कप्तान के साथ नजर आएगी आरसीबी
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कप्तानी के मोर्चे में भी बदलाव किया है। इस बार टीम रजत पाटीदार के नेतृत्व में खेलेगी। पहले उम्मीद थी कि शायद विराट कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फ्रेंचाइजी ने अपने धाकड़ बल्लेबाज पाटीदार पर भरोसा जताया है। अब देखना होगा कि वह टीम की खिताबी जीत का सूखा खत्म कर पाते हैं या नहीं।