रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान का हुआ ऐलान, विराट कोहली ने की घोषणा 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक वीडियो ट्वीट के माध्यम से कप्तान के नाम का खुलासा किया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक वीडियो ट्वीट के माध्यम से कप्तान के नाम का खुलासा किया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में भी अपनी टीम खरीदी है और इसके लिए उन्होंने 13 फरवरी को कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा। सबके मन में सवाल था कि इस टीम का कप्तान कौन बनेगा और अब इंतजार खत्म हो गया है और फ्रेंचाइजी ने भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को आरसीबी का कप्तान बनाया है और वह WPL 2023 में टीम की कमान संभालेंगी। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा की। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें पुरुष टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मौजूदा कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf Du Plessis) भी नजर आये।

विराट कोहली ने वीडियो में कहा,

अब समय आ गया है कि एक और नंबर 18 डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की एक बहुत ही खास टीम का नेतृत्व करे। जी हां, हम बात कर रहे हैं स्मृति मंधाना की। अच्छा करो स्मृति, आपके पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम और सर्वश्रेष्ठ प्रशंसकों का समर्थन है।

वहीं, आरसीबी की पुरुष टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा,

आरसीबी की कप्तानी करना एक अविश्वसनीय सौभाग्य है, एक अविश्वसनीय फ्रेंचाइजी, बहुत सारा इतिहास और कई महान खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में आये। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी महिला कप्तान के पास आरसीबी का नेतृत्व करने के लिए सभी गुण हैं। ऑल द बेस्ट, स्मृति मंधाना।

स्मृति मंधाना ने भी दी कप्तान बनने को लेकर प्रतिक्रिया

स्मृति मंधाना ने आरसीबी की कप्तानी मिलने पर टीम मैनेजमेंट को उनकी लीडरशिप पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा,

मैं आरसीबी मैनेजमेंट को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे यह शानदार मौका दिया। मैं आप प्रशंसकों से सभी प्यार और समर्थन प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं, जिन्हें मुझे बताया गया है कि वे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। और मैं आपसे वादा करती हूं कि डब्ल्यूपीएल में आरसीबी को सफलता दिलाने के लिए अपना 100% दूंगी।

आपको बता दें कि स्मृति मंधाना ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी रही थीं। उनका नाम ऑक्शन में सबसे पहले आया और आरसीबी ने 3.4 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया था।

Quick Links