दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) के संन्यास के बाद आईपीएल में उनकी फ्रेंचाइजी आरसीबी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने डेल स्टेन को बेहतरीन तरीके से अपना ट्रिब्यूट दिया है।
डेल स्टेन ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2008 में आरसीबी के लिए किया था। उस वक्त उन्होंने राहुल द्रविड़ की अगुवाई में खेला था। वहीं उनके आईपीएल करियर का समापन भी आरसीबी की तरफ से खेलते हुए ही हुआ। पिछले सीजन वो आरसीबी का हिस्सा थे।
डेल स्टेन ने आरसीबी के लिए 33 मैच खेले
कुल मिलाकर उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 33 मुकाबले खेले और इस दौरान 28.81 की औसत से 32 विकेट चटकाए।
आरसीबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेल स्टेन का एक वीडियो शेयर कर उन्हें शुक्रिया कहा। उन्होंने कैप्शन में लिखा "हैप्पी रिटायरमेंट डेल स्टेन। यंगस्टर्स को गाइड करने और हमें कई यादगार मेमोरी देने के लिए शुक्रिया। ऐसे ही आगे बढ़ते रहो।"
आपको बता दें कि डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी फॉर्म्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ़्रीका के लिए डेल स्टेन ने तीनों प्रारूप में क्रिकेट खेला था। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड की अलग-अलग टी20 लीग में भी हिस्सा लिया। लगातार इंजरी की वजह से डेल स्टेन ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
दुनिया भर के बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा करने वाले डेल स्टेन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 93 मैच खेले और 439 विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 125 मैचों में 196 विकेट हासिल किये। 47 टी20 में उनके नाम 64 विकेट हैं।
डेल स्टेन ने ये भी बताया है कि उनके करियर का सबसे यादगार विकेट कौन सा है। रिटायरमेंट लेने के बाद डेल स्टेन ने ये प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनका पहला टेस्ट विकेट ही उनका सबसे यादगार विकेट है।