RCB and UPW replacements ahead of WPL: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के नए सीजन से पहले दो टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। सीजन शुरू होने में अब मुश्किल से दो सप्ताह का समय बचा है। डिफेंडिंग चैंपियंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ ही यूपी वॉरियर्स (UPW) ने भी अपनी टीम में बदलाव किया है। यूपी की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ बल्लेबाज एलिसा हीली ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। अब उनकी जगह वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर शिनेल हेनरी को टीम ने साइन किया है। हाल ही में भारत के खिलाफ सीरीज में हेनरी ने काफी प्रभावित किया था।
RCB ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये घोषणा की है कि सोफी डिवाइन और केट क्रॉस आगामी सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। इन दोनों की जगह पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर किम गार्थ और हीदर ग्राहम को टीम में शामिल किया गया है। डिवाइन ने हाल ही में क्रिकेट से ब्रेक लिया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलते हुए अचानक ब्रेक पर जाने का फैसला लिया था। दूसरी ओर क्रॉस को बैक इंजरी हुई है। इस इंग्लिश ऑलराउंडर को लीग के पहले सीजन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। हालांकि, उस सीजन वह कमेंट्री करती हुई दिखी थीं।
किम गार्थ ने पहले सीजन में गुजरात जॉयंट्स के लिए खेला था। उन्होंने सात मैचों में 45 रन बनाने के साथ ही 11 विकेट ही हासिल किए थे। RCB की टीम में वह एक अच्छआ ऑप्शन होंगी और टीम की तेज गेंदबाजी काफी मजबूत होगी। ग्राहम की बात करें तो उन्हें पिछले सीजन मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा था, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया था। ग्राहम टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।
यूपी की टीम को हीली के बाहर होने से बड़ा झटका लगेगा क्योंकि उन्होंने पहले दो सीजन टीम की बल्लेबाजी को शानदार तरीके से लीड किया था। उनका टीम में नहीं होना यूपी की बल्लेबाजी को कमजोर करेगा। हालांकि, हेनरी के आने से टीम की फिनिशिंग मजबूत हो जाएगी क्योंकि वह बड़े शॉट्स लगाने के लिए मशहूर हैं। इसके साथ ही हेनरी की गेंदबाजी भी काफी अच्छी है।