Phil Salt Reacts Opening With Virat Kohli: आईपीएल 2025 में इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं। साल्ट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेन नहीं किया था, जिसके बाद मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें बड़ी रकम खर्च खरीदा था। अब यह इंग्लिश खिलाड़ी लीग के 18वें सीजन में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत को तैयार है। ये दोनों ही बल्लेबाज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आज (22 मार्च) आरसीबी के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे। वहीं साल्ट ने विराट के साथ ओपनिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और भारतीय बल्लेबाज की तारीफ भी की है।
फिल साल्ट का हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं है लेकिन उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर ओपनर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी वजह से आरसीबी ने उनके ऊपर मेगा ऑक्शन में 11.50 करोड़ का दांव लगाया। साल्ट ने आईपीएल के 17वें सीजन में 12 पारियों में लगभग 40 की औसत और 182 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतकीय पारियां भी शामिल थी।
फिल साल्ट ने विराट कोहली को बताया सुपर प्रतिस्पर्धी
आरसीबी की मीडिया टीम से बात करते हुए, फिल साल्ट ने कहा:
"विराट कोहली बहुत ही अच्छे इंसान हैं। वह बहुत शांत हैं। लेकिन खेल के लिए, वह एक सुपर प्रतिस्पर्धी हैं, उन्हें इसमें शामिल होना पसंद है, उन्हें लड़ना पसंद है, उन्हें लड़ाई पसंद है। हम काफी अच्छा कर रहे हैं, मैं उनके साथ बल्लेबाजी कर के बहुत खुश हूं।"
आईपीएल 2025 में फिल साल्ट पर होगा बड़ा दारोमदार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पिछले कुछ सीजन में बतौर ओपनर फाफ डू प्लेसी ने विराट कोहली का अच्छा साथ दिया था लेकिन अब वह आरसीबी का हिस्सा नहीं हैं। फाफ को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पाले में कर लिया और उनके रिप्लेसमेंट के रूप में बेंगलुरु की टीम ने फिल साल्ट को अपने साथ जोड़ा। साल्ट के ऊपर आरसीबी को दमदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। अगर उनका बल्ला चला तो फिर कोहली के ऊपर से दबाव काफी कम हो जाएगा और वह रिलैक्स होकर खेल पाएंगे। अब देखना होगा कि इस सीजन साल्ट-कोहली की ओपनिंग जोड़ी क्या कमाल करती है।