Syed Mushtaq Ali Trophy 2024/25 Semi Final: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024/25 की फाइनलिस्ट टीमों का ऐलान हो गया है। शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जहां अब उनकी खिताबी भिड़ंत मुंबई से होगी।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश की शानदार जीत
बेंगलुरू में मध्यप्रदेश की जीत में आईपीएल की टीम आरसीबी के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार के साथ ही केकेआर के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने कमाल दिखाया। इन दोनों खिलाड़ियों के योगदान के बूते मध्यप्रदेश ने दिल्ली को इस दूसरे सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट से हरा दिया। जहां दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए। इसके जवाब में मध्यप्रदेश ने 15.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
दिल्ली ने पहले खेलते हुए बनाया 146/5 का स्कोर
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024/25 का दूसरा सेमीफाइनल मैच बेंगलुरू में मध्य प्रदेश और दिल्ली के बीच खेला गया। इस मैच में मध्यप्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। MP के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों को पूरी पारी के दौरान खुलकर नहीं खेलने दिया। जहां गेंदबाजी में केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे वेंकटेश अय्यर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 2 ओवर में 2 विकेट झटके और मध्यप्रदेश ने दिल्ली को 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन के स्कोर पर रोक दिया। दिल्ली के लिए अनुज रावत ने 24 गेंद में 33 रन की पारी खेली, तो वहीं प्रियांश आर्या ने 21 गेंद में 29 रन बनाए।
रजत पाटीदार के 66 रन की तूफानी पारी से MP ने हासिल किया टार्गेट
मध्यप्रदेश को फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला। मध्यप्रदेश की शुरुआत काफी खराब रही और ईशांत शर्मा ने दोहरा झटका देते हुए 20 के स्कोर पर 2 विकेट झटक लिए। इसके बाद 46 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा। लेकिन इसके बाद MP के कप्तान रजत पाटीदार ने कमाल की बल्लेबाजी की। आरसीबी के इस स्टार बल्लेबाज को हरप्रीत सिंह को बढ़िया साथ मिला। दोनों ही बल्लेबाजों ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा दी। जहां कप्तान पाटीदार ने 29 गेंद में 4 चौके और 6 छक्कों से नाबाद 66 रन बनाए तो वहीं हरप्रीत ने 38 गेंद में 46 रन बनाकर अपनी टीम को 15.4 ओवर में ही 3 विकेट पर लक्ष्य तक पहुंचा दिया।