रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी कप्तान विराट कोहली और अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटरों को मिलाकर एक प्रदर्शनी मैच कराना चाहती थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति ने उन्हें इसकी इजाजत देने से मना कर दिया है।
आरसीबी ने वर्ल्ड कप के बाद एक मैच आयोजित करने का प्लान बनाया था। बीसीसीआई द्वारा अनुमति मिलने के पहले से ही इस मैच के प्रमोशन भी शुरू हो गए थे। इस मैच में विराट कोहली के अलावा भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर जैसी खिलाड़ियों को भी हिस्सा लेना था। लेकिन सीओए ने इस मैच को अनुमति देने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि बीसीसीआई के नियम इसकी इजाजत नहीं देते कि कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर्स प्रदर्शनी मैच में खेलें।
आरसीबी फ्रेंचाइजी ने इस मैच को लेकर एक कैंपेन भी चलाया था। उस कैंपेन में मैच की तारीख नहीं बताई गई थी। आरसीबी ने इसको लेकर एक प्रेस रिलीज अप्रैल में ही जारी कर दी थी। उस बयान में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि महिला हो या पुरुष क्रिकेट एक खेल है। मैं सभी फैंस से आग्रह करता हूं कि वो सभी बंधनों को तोड़कर बाहर आएं जो खेल को लिंग के आधार पर बांटती हो। खेल में समानता काफी जरूरी है। अगर हम बेहतर कल चाहते हैं तो हमें इन धारणाओं से आगे निकलना होगा।
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा था। टीम शुरूआत में लगातार 6 मैच हार गई और उन्हें अंकतालिका में आखिरी पायदान पर रहना पड़ा। कमजोर गेंदबाजी का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। आरसीबी की टीम आईपीएल में अपने-अपने नए प्रयोग के लिए जानी जाती है। टूर्नामेंट के दौरान वो पर्यावरण को बचाने के लिए 'गो ग्रीन' कैंपेन भी चलाते हैं और इस दौरान हरे कलर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं। हालांकि सीओए द्वारा मिक्स्ड जेंडर मैच की अपील खारिज किए जाने के बाद जरूर वे निराश होंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।