Jitesh Sharma Joins Borada for 2025-26 domestic season: भारत में जल्द ही डोमेस्टिक क्रिकेट का आगामी शुरू होने वाला है और कई प्लेयर्स ने इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच RCB के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, उन्होंने घरेलू क्रिकेट के अगले सीजन के शुरू होने से पहले अपनी टीम बदल ली है। अब वो पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी की विजेता विदर्भ की जगह बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि 31 वर्षीय इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। जितेश कप्तान विकेटकीपर अक्षय वाडकर के बैकअप के तौर पर टीम का हिस्सा बने रह गए थे। हालांकि, व्हाइट-बॉल क्रिकेट में जब करुण नायर को इस टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई तो जितेश को खेलने के मौके मिले थे।
टीम बदलने से जितेश शर्मा को मिल सकता है फायदा
यह बदलाव जितेश शर्मा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आगामी सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। जितेश 2015 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं और पिछले 10 सीजन में उन्होंने सिर्फ 18 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जितेश ने अपना आखिरी मुकाबला 18 महीने पहले खेला था। इससे पता चलता है कि दाएं हाथ के इस खिलाड़ी को कितने कम मौके दिए गए हैं।
भले ही रेड बॉल क्रिकेट में जितेश को उतने मौके नहीं मिले, लेकिन उन्होंने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है। आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने के बाद जितेश को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। इस चांस को वह कई मौकों पर फायदा उठाने में भी सफल रहे।
आईपीएल का 18वां सीजन जितेश ने आरसीबी के लिए खेला और सीजन के दौरान वह टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते दिखे। उन्होंने LSG के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में 85 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी, जिसकी मदद से आरसीबी टॉप-2 में पहुंचने में कामयाब रह थी और अंत में ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जितेश बड़ौदा के लिए क्या कमाल दिखाते हैं।