Adelaide Strikers vs Hobart Hurricanes: ऑस्ट्रेलिया में एकतरफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है, दूसरी तरफ टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग भी चल रहा है। BBL के मौजूदा सीजन का 13वां मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेला गया, जो हाई स्कोरिंग रहा। इस मैच में होबार्ट हरिकेन्स की टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए होबार्ट हरिकेन्स ने 20 ओवर में 214/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स पूरे ओवर खेलकर 203/6 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह हरिकेन्स को तीन मैचों में दूसरी जीत नसीब हुई, जबकि स्ट्राइकर्स को चार मैचों में अपनी तीसरी हार झेलनी पड़ी।
बेन मैकडरमोट और टिम डेविड ने की धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स की शुरुआत खराब रही और माइकल ओवन 8 रन बनाकर पहले ही ओवर में चलते बने। कैलेब ज्वेल और शाई होप ने अर्धशतकीय साझेदारी, जिससे स्कोर 64 तक पहुंचा। ज्वेल ने 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए, वहीं होप ने 22 गेंदों में 37 रन बनाए। यहां से बेन मैकडरमोट ने निखिल चौधरी के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। निखिल ने 17 गेंदों में 20 रन बनाए। मैकडरमोट ने तूफानी पारी खेली और 34 गेंदों में तीन चौके व पांच छक्के की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं टिम डेविड ने 14 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की बदौलत 33 रन जड़े। क्रिस जॉर्डन ने भी 10 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए। एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से जेमी ओवरटन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
जेमी ओवरटन की तेजतर्रार पारी नहीं आई काम
लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान मैथ्यू शॉर्ट और डार्सी शॉर्ट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। डार्सी ने 22 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली, वहीं मैथ्यू ने अर्धशतक जड़ते हुए 29 गेंदों में 52 रन बनाए। क्रिस लिन के बल्ले से 19 रन आए, जबकि एलेक्स रोस ने 8 रन बनाए। वहीं ओली पोप ने 27 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया। आखिरी में जेमी ओवरटन ने 16 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए लेकिन उनकी टीम लक्ष्य से दूर रह गई।