RCB Trolled by Fans After Sharing Jitesh Sharma Catch Video: विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ का सामना महाराष्ट्र से हुआ। इस मैच में विदर्भ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 69 रन से जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच के दौरान विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा।
IPL की फ्रेंचाइजी आरसीबी ने अपने नए प्लेयर जितेश शर्मा के इस कैच के वीडियो को एक्स पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'यह आरसीबी का कोई खिलाड़ी है। जितेश वही कर रहा है जो वह सबसे अच्छा करता है।' आरसीबी ने इस ट्वीट के जरिए रुतुराज गायकवाड़ को ट्रोल करने की कोशिश की, जो कि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं। लेकिन आरसीबी का ये दांव उसके ऊपर ही भारी पड़ा और फैंस उसे ट्रोल कर रहे हैं।
आरसीबी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(रैंडम ट्रॉफी लेस फ्रेंचाइजी बात कर रही है।)
(बेशर्म फ्रैंचाइजी। आपके पास 0 ट्रॉफियां और केवल लॉलीपॉप है।)
(आरसीबी सबसे बेशर्म फ्रेंचाइजी है जो लीग मैचों का जश्न ऐसे मनाती है जैसे उन्होंने फाइनल जीत लिया हो और बेशर्मी से उन ट्रोलर्स का अनुसरण करती है जो रोहित शर्मा को निशाना बनाते हैं।)
(कम से कम एक आईपीएल ट्रॉफी जीतो। फिर चर्चा करेंगे।)
गौरतलब हो कि जितेश शर्मा ने ये कैच महाराष्ट्र की पारी के तीसरे ओवर में पकड़ा था, जिसे दर्शन नालकंडे ने किया था। इस ओवर की तीसरी गेंद पर गायकवाड़ ने पुल शॉट लगाया था, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से आई नहीं थी। गेंद हवा में काफी ऊपर तक गई और जितेश ने पीछे की तरफ तेज दौड़ लगाकर हवा में डाइव लगाकर सुपरमैन की तरह कैच पकड़ लिया था। इस तरह गायकवाड़ सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए।
इस मुकाबले में विदर्भ ने महाराष्ट्र के सामने जीत के लिए 381 रन का बड़ा टारगेट रखा था। जवाबी पारी में रुतुराज गायकवाड़ एंड कम्पनी पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 311 रन ही बना पाई और ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गई।