RCB vs PBKS, IPL 2024: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु पिच रिपोर्ट और टी20 रिकॉर्ड्स

आरसीबी के होम ग्राउंड में मुकाबला होगा (Photo Credit - IPLT20)
आरसीबी के होम ग्राउंड में मुकाबला होगा (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2024 (IPL) का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच खेला जाएगा। आरसीबी की टीम सीजन का अपना पहला मैच हार चुकी है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम जीत के साथ आगाज कर चुकी है। हालांकि आरसीबी अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में खेलेगी और इसी वजह से उनका पलड़ा थोड़ा भारी रह सकता है। होम ग्राउंड में टीम को जबरदस्त सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

इस मुकाबले से पहले हम आपको चिन्नास्वामी स्टेडियम के रिकॉर्ड और पिच के बारे में बताते हैं।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु आईपीएल रिकॉर्ड

आरसीबी के इस घरेलू मैदान में हाल ही में वुमेंस प्रीमियर लीग कई सारे मुकाबले खेले गए थे। शुरुआत में तो पिच बैटिंग के लिए अच्छी रही थी लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया ये पिच काफी स्लो हो गई और रन बनाना मुश्किल हो गया। हालांकि मेंस आईपीएल के दौरान फ्रेश पिच देखने को मिल सकती है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम के आईपीएल आंकड़ें

कुल आईपीएल मैच खेले गए : 88

पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते : 37

दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते : 47

मैच का नतीजा नहीं निकला - 4

हाईएस्ट टीम टोटल : 263/5, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs पुणे वॉरियर्स, 2013

न्यूनतम टीम टोटल : 82, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 2008

पहली पारी का औसत स्कोर : 166

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु पिच रिपोर्ट

जैसा हमने पहले बताया कि अगर पिच फ्रेश रही तो फिर बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है और एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि स्टार स्पोर्ट्स पर टॉस के पहले आपको सही जानकारी पिच के बारे में मिल पाएगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में आखिरी आईपीएल मैच का आंकड़ा

इस मैदान में आखिरी बार आईपीएल मैच 21 मई 2023 को गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। शुभमन गिल ने गुजरात की तरफ से और विराट कोहली ने आरसीबी की तरफ से शतक लगाया था। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 197 रन बनाए थे लेकिन गुजरात ने इस टार्गेट को चेज कर लिया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now