आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शनिवार को दूसरे मुकाबले के रूप में टूर्नामेंट का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जायेगा। RCB vs SRH मुकाबला शाम 7:30 बजे मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जायेगा। बैंगलोर की टीम सात में से पांच मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर हैं। वहीं हैदराबाद की टीम छह में से चार मुकाबले जीतकर पांचवें स्थान पर है। इस मुकाबले में विनर टीम का प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।
आरसीबी की टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और टीम अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की। कप्तान फाफ डू प्लेसी की भी फॉर्म में वापसी हुई और यह टीम के लिए बेहद अच्छी खबर है। निचले क्रम में शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक के बल्ले से निरंतर रन देखने को मिले हैं। मैक्सवेल ने भी बतौर ऑलराउंडर अच्छा किया है। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते नजर आये हैं। वहीं मोहम्मद सिराज भी पिछले मैच के दौरान बेहतर लय में दिखे। हालांकि टीम के लिए एकमात्र चिंता विराट कोहली का फॉर्म होगा।
हैदराबाद की टीम को अपने शुरूआती दोनों मैचों में हार मिली थी लेकिन इसके बाद टीम ने जीत की राह पकड़ते हुए लगातार चार जीत दर्ज की। टीम के लिए राहुल त्रिपाठी और एडेन मर्करम ने निरंतर रूप से अच्छा किया और बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह संभाला है। अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन से बेहतर योगदान की उम्मीद होगी। टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित नजर आ रहा है। भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन अपनी विविधताओं तथा सटीकता से बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल रहे हैं। वहीं उमरान मलिक अपनी गति से बल्लेबाजों को डरा रहे हैं। इस मैच में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की वापसी देखने को मिल सकती है।
RCB vs SRH के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी
दोनों टीमों के बीच हुए 20 मुकाबलों में हैदराबाद का पलड़ा भारी है। SRH ने 11 और RCB ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला था।
आज का IPL मैच RCB vs SRH कौन जीतेगा?
प्रेडिक्शन - आज का मैच SRH जीतेगी।