न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने पांच विकेट झटके थे। इसके साथ ही वह विश्वकप इतिहास में तीन बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। अब सबकी निगाहें ग्लेन मैक्ग्रा के विश्वकप में सबसे ज्यादा 26 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ने पर है। हालांकि, मिचेल की सोच कुछ अलग है। वह कहते हैं कि अगर हम विश्वकप नहीं जीतते हैं तो रिकॉर्ड का ज्यादा मतलब नहीं बनता है। चाहूंगा कि रिकॉर्ड से ज्यादा मैं ऑस्ट्रेलिया को विश्वकप हासिल करवाने पर अपना ध्यान केंद्रित करूं।
मिचेल स्टार्क ने कहा कि विश्वकप में भारत के खिलाफ मिली हार ऑस्ट्रेलिया के लिए सबक साबित हुई। इसके बाद से हमने बीच के ओवरों में नियमित रूप से विकेट लिए हैं। मुझे लगता है कि हमने आक्रामक होने की बजाए योजना के हिसाब से क्रिकेट खेलना शुरू किया है। भारत के खिलाफ हम पूरी तरह से लय में नहीं थे। इसके बाद हमने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार करने पर जोर दिया। वहां से टीम में लगातार सुधार जारी है।
उन्होंने कहा कि अगर हम वर्ल्डकप नहीं जीते तो रिकॉर्ड का कोई मतलब नहीं है। मैं इस टीम में अपनी भूमिका निभा रहा हूं और योगदान देना जारी रख रहा हूं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हमने अच्छी शुरुआत नहीं की लेकिन मध्यक्रम का हमें अच्छे स्कोर तक पहुंचाना शानदार रहा। हम लगातार जीत के तरीके ढूंढ रहे हैं। लगता है कि इसमें टीम के शांत माहौल का बड़ा हाथ है। आरोन फिंच इसका नेतृत्व कर रहे हैं। वो शानदार कप्तान हैं।
स्टार्क ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाती है लेकिन एक जीत आपको विश्वकप नहीं जिता सकती है। बतौर टीम हमारी संभावनाएं अच्छी हैं। हमेशा हमने टूर्नामेंट से आगे बढ़ने के बारे में बात की है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी स्थिति में गेंदबाजी करने को तैयार हैं। जेसन पिछली दो पारियों में शानदार रहे हैं। उन्होंने मौका को अच्छी तरह से भुनाया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।