वनडे क्रिकेट के अब तक के इतिहास में हमने कई बार सबसे ज्यादा व्यक्तिगत शतक और एक टीम की पारी में सबसे ज्यादा शतक का जिक्र सुना होगा लेकिन काफी कम ही बार एक मैच में सबसे ज्यादा शतकों का जिक्र होता है। अब तक एक वनडे मैच में दोनों टीमों की तरफ से शतकों को मिलाकर सबसे ज्यादा ज्यादा चार शतक का रिकॉर्ड है। ऐसा 10 अक्टूबर से पहले सिर्फ दो बार हुआ था लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में भी ऐसा ही देखने को मिला। इस तरह पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मुकाबला भी खास लिस्ट का हिस्सा बन गया।
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड बनाया और एक जबरदस्त जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 344/9 का स्कोर बनाया। उनकी तरह से कुसल मेंडिस ने 122 और सदीरा समरविक्रमा ने 108 रनों की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने अब्दुल्लाह शफीक के 113 और मोहम्मद रिज़वान के नाबाद 131 रनों की शतकीय पारियों की बदौलत एक रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस तरह इस मुकाबले में चार शतक बने और यह संयुक्त रूप से एक वनडे मैच में सर्वाधिक शतक वाले मुकाबलों की लिस्ट में शुमार हो गया।
हालांकि, वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक मुकाबले में चार शतक देखने को मिले हों।
इससे पहले दो बार हुआ है चार शतकों का कारनामा
साल 1998 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेले गए वनडे मुकाबले में पहली बार चार शतक लगे थे। उस मैच में पाकिस्तान की तरफ से इजाज़ अहमद (111) और मोहम्मद यूसुफ़ (100) तथा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम गिलक्रिस्ट (103) और कप्तान रिकी पोंटिंग (124*) ने शतक बनाया था। इस तरह पहली बार किसी वनडे मुकाबले में चार शतक का रिकॉर्ड बना था।
ऐसा कारनामा दूसरी बार साल 2013 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर वनडे में देखने को मिला। 30 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शेन वॉटसन (102) और कप्तान जॉर्ज बेली (156) ने जबरदस्त शतक लगाए थे, वहीं भारत की तरफ से शिखर धवन (100) और विराट कोहली (115*) ने शतक जड़े थे और भारतीय टीम को एक जबरदस्त जीत दिलाई थी। इस तरह इस मुकाबले में भी फैंस को चार शतक देखने को मिले थे।