बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए फैंस उत्साहित! बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए हुई टिकटों की रिकॉर्ड बिक्री

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Two - Source: Getty
IND vs AUS बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए बिके रिकॉर्ड टिकट

Record Ticket Sales For Boxing Day Test IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 22 नवंबर से शुरु हो रही 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए फैंस का उत्साह चरम पर है। इस दौरान 26 दिसंबर को मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (चौथा मुकाबला) खेला जाएगा। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज के मुताबिक आयोजन के तहत फैंस बड़ी संख्या में मैच की टिकट खरीदने को लेकर अपनी रूचि दिखा रहे हैं।

Ad

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इवेंट और ऑपरेशन्स जनरल मैनेजर जोएल मॉरिशन ने अपने बयान में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 मुकाबलों के लिए टिकट बिक्री पर कहा,

सीरीज के सभी 5 मुकाबलों के लिए टिकट बेहद तेजी से बिक रहे हैं। ऐसे में हम क्रिकेट फैंस को टिकट खरीदने के लिए अधिक प्रोत्साहित भी कर रहे हैं, जिससे वह मैदान में रहकर इस शानदार मुकाबले का अनुभव कर सकें। इस दौरान भारतीय फैंस द्वारा भी भारी मात्रा में टिकटों की खरीद की गई है, जो कि हम दोनों देशों के बीच मैदान के बाहर और भीतर दोनों ओर से मजबूज रिश्ते को दर्शाता है।

आंकड़ों की मानें तो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन के लिए टिकटों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई है। ऐसे में 2018-19 बॉक्सिंग डे मुकाबले से इसकी तुलना करें तो इस बार रिकॉर्ड तीन गुना अधिक टिकट बिक चुके हैं। वहीं, अन्य दिनों के लिए भी भारी मात्रा में टिकट खरीदे जा रहे हैं। बता दें कि, बॉक्सिंग डे मुकाबला प्रति वर्ष 26 दिसंबर के दिन ऑस्ट्रेलिया और अन्य विपक्षी टीम के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेला जाता है, जो कि क्रिसमस डे के अगले दिन आयोजित होता है।

भारत से यात्रा कर ऑस्ट्रेलिया जाएंगे बड़ी संख्या में फैंस

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक इस बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारत से टिकटों की रिकॉर्ड बुकिंग दर्ज हुई है। कुल टिकट बिक्री के 3.9 प्रतिशत दर्शक भारत से हैं और इस दौरान वह सिर्फ इस मुकाबले को देखने के लिए भारत से ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। बीते 2018/19 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो उस दौरान कुल टिकट बिक्री के महज 0.7 प्रतिशत दर्शक ही भारत से थे।

Ad

IND vs AUS बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 शेड्यूल

पहला टेस्ट - 22 से 26 नवंबर - पर्थ

दूसरा टेस्ट - 06 से 10 दिसंबर - एडिलेड ओवल

तीसरा टेस्ट - 14 से 18 दिसंबर - ब्रिसबेन (गाबा)

चौथा टेस्ट - 26 से 30 दिसंबर - मेलबर्न

पांचवां टेस्ट - 03 जनवरी से 07 जनवरी 2025 - सिडनी

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications